JKBOSE Class 10th Revaluation Result 2024: जारी हो गया 10वीं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट, जानें कितना गया पर्सेंटेज

JKBOSE Class 10th Revaluation Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर संभाग में कक्षा 10 के लिए 2024 के पुनर्मूल्यांकन परिणामों की घोषणा की है। उम्मीदवार jkbose.nic.in या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2024

JKBOSE Class 10th Revaluation Result 2024: बड़ी खबर! जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर संभाग में कक्षा 10 के लिए 2024 के पुनर्मूल्यांकन परिणामों की घोषणा की है। उम्मीदवार jkbose.nic.in या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। बता दें, छात्र 12 जुलाई तक JKBOSE कक्षा 10वीं पुनर्मूल्यांकन 2024 के लिए आवेदन कर सकते थे।

JKBOSE Class 10th Revaluation Result 2024 देखने व डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण या रोल नंबर (JKBOSE Class 10th Result 2024 Roll Number) प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।

JKBOSE Class 10th Revaluation Result 2024 कैसे देखें

  • JKBOSE वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “JKBOSE Class 10th Revaluation Result 2024” सेक्शन पर जाएं।
  • “Class 10th Annual Regular 2024 Re-evaluation Results” के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और कोई अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अपने संशोधित परिणामों तक पहुँचने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।
  • मार्कशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट ले लें।
End Of Feed