JKBOSE 10th Revolution Result 2023: जारी हुआ जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं पुनर्मुल्यांकन का रिजल्ट, डाउनलोड करें मार्कशीट

JKBOSE 10th Revolution Result 2023: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं के पुनर्मुल्यांकन का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यहां आवेदन करने वाले छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। साथ ही यहां जेकेबीएसई 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

JKBOSE 10th Revolution Result 2023: यहां चेक करें जम्मू कश्मीर 10वीं पुनर्मुल्यांकन का रिजल्ट

JKBOSE 10th Revolution Result 2023: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं के पुनर्मुल्यांकन का रिजल्ट जारी कर (JKBOSE 10th Revolution Result) दिया है। ऐसे में जिन छात्रों ने पुनर्मुल्यांक के लिए आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (Jammu Kashmir 10th Revolution Result) सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार कक्षा 10वीं के कुल 1 हजार 677 छात्रों ने पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेद किया था, जिसमें से 1,356 छात्रों के रिजल्ट में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां आवेदन करने वाले छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

JKBOSE 10th Revolution Result 2023: यहां करें चेक
  • jkbose.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर JKBOSE Jammu And Kashmir Revolution Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

JKBOSE 10th Revolution Result: कब जारी हुआ था रिजल्ट

इस बार जम्मू और कश्मीर के 10वीं का रिजल्ट 19 जून को जारी किया गया था। इसके लिए कुल 1 लाख 18 हजार 791 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें से कुल 1 लाख 48 हजार 701 छात्र उत्तीर्ण हुए थे यानी पासिंग पर्सेंटेज कुल 79.89 प्रतिशत देखने को मिला था।
End Of Feed