JKBOSE 10th Result 2024, jkresults.nic.in: जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, डिजिलॉकर के जरिए ऐसे कर सकेंगे चेक

JKBOSE 10th Result 2024, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 On jkbose.nic.in, jkresults.nic.in: जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं के नतीजों का ऐलान करने (JKBOSE 10th Result ) वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in, jkresults.nic.in पर उपलब्ध करवा (Jammu Kashmir Board 10th Result) दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

JKBOSE 10th Result 2024: यहां देखें जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

JKBOSE 10th Result 2024, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 On jkbose.nic.in, jkresults.nic.in: जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। इस बार जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक आयोजित की (JKBOSE 10th Result) गई थी। परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। नतीजों का ऐलान होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in, jkresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। यहां A ग्रेड मार्क्स प्राप्त करने के लिए छात्रों को 75% से 100% मार्क्स प्राप्त (Jammu Kashmir Board 10th Result) करना होगा। JKBOSE 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में न कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम से कम नंबर आते हैं तो स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। जबकि दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।

JKBOSE 10th Result: कब जारी होगा जेकेबीओएसई 10वीं का रिजल्टबीते वर्ष यानी साल 2023 में जेकेबीओएसई 10वीं का रिजल्ट 19 जून 2024 को ऐलान किया गया था। हालांकि इस बार रिजल्ट में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। उम्मीद है कि नतीजे कल यानी 10 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे।

Jammu Kashmir Board 10th Result: यहां मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीटजम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की ओरिजिनल मार्कशीट की बात करें तो बोर्ड रिजल्ट जारी करने के एक से दो हफ्ते के भीतर छात्रों की असली मार्कशीट संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा देगा। छात्र यहां अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result: कैसे चेक करें रिजल्ट
  • सबसे पहले JKBOSE की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • अब Result वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउलोड पर क्लिक कर मार्कशीट डाउनलोड कर लें।

JKBOSE 10th Result 2024 Via Digilocker: डिजिलॉकर के जरिए रिजल्ट
  1. डिजिलॉकर वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाएं।
  2. यहां अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  3. अब Class 10th Marksheet पर क्लिक करें।
  4. सर्च बॉक्स में जाकर Jammu Kashmir Board लिंखें।
  5. अपना Roll Number व DOB दर्ज करें।
  6. मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।

बता दें जेकेबीओएसई ने अभी रिजल्ट से संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

End Of Feed