JKBOSE 11th Result 2024 Date: खत्म हुआ इंतजार! आज जारी हो सकता है जम्मू कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट
JKBOSE Jammu Kashmir Board 11th Result 2024 Date: जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन किसी भी वक्त कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी कर (JKBOSE 11th Result) सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in, jkresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां सबसे पहले अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
JKBOSE 11th Result 2024 Date: आज जारी हो सकता है जम्मू कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट
JKBOSE Jammu Kashmir Board 11th Result 2024 Date: जेकेबीओएसई 11वीं के छात्रों के लिए काम की (JKBOSE 11th Result 2024) खबर है। जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यानी 12 जुलाई 2024 को कक्षा 11वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी घोषित कर (Jammu Kashmir Board 11th Result) सकता है। पिछले वर्ष के आंकड़ो पर नजर डालें तो कक्षा 11वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया गया था। ऐसे में अब किसी भी वक्त नतीजे का ऐलान किया जा (JKBOSE Result 2024) सकता है। सूत्रों की मानें तो स्टूडेंट्स की मार्कशीट तैयार कर ली (Jammu Kashmir Board Result) गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in, jkresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर नतीजे चेक कर सकेंगे।
JKBOSE 11th Result: अप्रैल से मई के बीच परीक्षाजम्मू कश्मीर बोर्ड 11वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 26 मई 2024 तक तक आयोजित की गई थी। वहीं हार्ड जोन में परीक्षा 2 अप्रैल से 1 मई तक निर्धारित थी। वहीं अब छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है।
Jammu Kashmir Board 11th Result: 80 लाख से ज्यादा छात्रबता दें इस वर्ष जम्मू कश्मीर बोर्ड 11वीं की परीक्षा के लिए कुल 80 हजार छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। यहां पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। वहीं यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते है तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा। नतीजे का ऐलान होने के साथ स्टूडेंट नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
JKBOSE Jammu Kashmir Board 11th Result 2024- JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर JKBOSE Jammu Kashmir Board 11th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर लें।
JKBOSE 11th Result 2024 Date: मार्कशीट पर होगी ये जानकारी
- छात्र का नाम (Candidate Name)
- रोल नंबर (Roll Number)
- रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number)
- पिता का नाम (Farthers Name)
- माता का नाम (Mothers Name)
- डेट ऑफ बर्थ (DOB)
- विषयवार मार्क्स (Subjectwise Marks)
- कुल मार्क्स (Total Marks)
- रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
Jammu Kashmir Board Board Result: कुल इतने छात्र हुए थे उत्तीर्ण
इस बार जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 जून को जारी किया गया था। सॉफ्ट जोन की परीक्षा में कुल 1,46,136 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 1,15,816 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। यहां छात्रों की कुल संख्या 71,741 व छात्राओं की कुल संख्या 74,395 थी यानी पासिंग पर्सेंटेज कुल 79.25 प्रतिशत देखने को मिला था। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि 11वीं का रिजल्ट भी इसी के आसपास देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited