JKBOSE Summer Vacation 2024: जम्मू और कश्मीर के स्कूलों में समर वेकेशन, जानें कब से कब तक बंद रहेंगी क्लास

JKBOSE Summer Vacation 2024: जम्मू कश्मीर शासन ने जम्मू संभाग के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जम्मू संभाग के सभी स्कूल एक जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का आदेश दिया है।

JKBOSE Summer Vacation 2024

JKBOSE Summer Vacation 2024: चढ़ता हुआ पारा, भीषण लू के बीच अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए मंगलवार का दिन मई में अब तक सबसे गर्म रहा। बीते दिन एक साथ गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। गर्मी के इस प्रचंड रूप के बीच कई राज्यों ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। वहीं, जम्मू कश्मीर शासन ने जम्मू संभाग के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जानें जम्मू कश्मीर में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय क्षेत्र में व्याप्त अत्यधिक गर्मी की स्थिति को देखते हुए लिया गया, जहां कई स्थानों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया था।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए 1 जून से 46 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन स्कूलों में 1 जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। पहले जम्मू में गर्मी की छुट्टियां 8 जून से शुरू होती थीं।

आदेश में क्या लिखा है

स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 1 जून, 2024 से 16 जुलाई, 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखेंगे। इस आदेश का पालन सभी स्कूलों को करना होगा।

End Of Feed