JKBOSE Summer Vacation 2024: जम्मू और कश्मीर के स्कूलों में समर वेकेशन, जानें कब से कब तक बंद रहेंगी क्लास
JKBOSE Summer Vacation 2024: जम्मू कश्मीर शासन ने जम्मू संभाग के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जम्मू संभाग के सभी स्कूल एक जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का आदेश दिया है।
JKBOSE Summer Vacation 2024
JKBOSE Summer Vacation 2024: चढ़ता हुआ पारा, भीषण लू के बीच अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए मंगलवार का दिन मई में अब तक सबसे गर्म रहा। बीते दिन एक साथ गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। गर्मी के इस प्रचंड रूप के बीच कई राज्यों ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। वहीं, जम्मू कश्मीर शासन ने जम्मू संभाग के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। जानें जम्मू कश्मीर में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय क्षेत्र में व्याप्त अत्यधिक गर्मी की स्थिति को देखते हुए लिया गया, जहां कई स्थानों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया था।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए 1 जून से 46 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन स्कूलों में 1 जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। पहले जम्मू में गर्मी की छुट्टियां 8 जून से शुरू होती थीं।
आदेश में क्या लिखा है
स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 1 जून, 2024 से 16 जुलाई, 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखेंगे। इस आदेश का पालन सभी स्कूलों को करना होगा।
JKBOSE 10th, 12th Result 2024: कब आएगा जम्मू-कश्मीर बोर्ड रिजल्ट
वहीं, जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) 2024 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, परिणाम तिथि के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited