JKSSB JK Police Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर में 4 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, जानें किसे और कैसे मिलेगा मौका

JKSSB JK Police Recruitment 2024: लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस में 4 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने वाली है। जानें इन पदों पर किन्हें और कैसे मौका मिलेगा।

JK Police Recruitment 2024

JK Police Recruitment 2024

JKSSB JK Police Recruitment 2024: पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस में जारी पुलिस भर्ती के बाद खबर जम्मू कश्मीर से आई है। लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस में 4 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने वाली है। जानें इन पदों पर किन्हें और कैसे मौका मिलेगा।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चार साल से अधिक लंबे समय के इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के पद पर 4,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए सेवा चयन बोर्ड से कहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए पिछली बार 2019 में विज्ञापन दिया गया था। उसके बाद जम्मू-कश्मीर में अब पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती निकली है। जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने 2024 में पुलिस कांस्टेबल के लिए लगभग 4,022 पदों का विज्ञापन दिया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा ‘इससे विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून प्रवर्तन की क्षमता को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल जम्मू-कश्मीर के समग्र सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने में योगदान देगी बल्कि वहां के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे युवा जो जम्मू कश्मीर पुलिस में भर्ती की तैयार रहे हैं, वो अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited