JMI Admission 2023: जामिया के डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से डायरेक्ट करें रजिस्ट्रेशन

JMI Admission 2023, jmi.ac.in: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम्स में दाखिला हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत बीए, बीकॉम, बीबीए, एमकॉम, एम ए (पॉलिटिकल), एमए (हिस्ट्री) समेत अन्य विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

Jamia Admission 2023

Jamia Admission 2023: ऑनलाइन व डिस्टेंस कोर्स के लिए आवेदन शुरू

JMI Admission 2023, jmi.ac.in: जामिया मिलिया इस्लामिया से यूजी पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (JMI Admission 2023) खबर है। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम्स में दाखिला हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी (JMI Admission 2023 Prospectus) कर दियाहै। विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूजी और पीजी कोर्सेज, जो ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड पर आयोजित किए जाते हैं, उसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा (Jamia Admission 2023) सकते हैं।

इस पंजाकरण प्रक्रिया के तहत आप बीए, बीकॉम, बीबीए, एमकॉम, एम ए (पॉलिटिकल), एमए (हिस्ट्री), एमए (उर्दू), एमए (इंग्लिश), एमए (हिंदी), एमएस (सोशोलॉजी) और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व सोशियोलॉजी में पीजी कोर्सेज के लिए नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

Jamia Admission 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Apply For UG PG Distance & Online Courses लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए फोन पर आ जाएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

JMI Admission 2023: 30 अगस्त तक आवेदनध्यान रहे यहां आवेदन करने से पहले यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए प्रोस्पेक्टर पर सरसरी निगाहों से एक नजर जरूर मार लें। यहां एडमिशन प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एक बार जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट पर विजिट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited