क्या है जेएनयू और तुगलकी फरमान का कनेक्शन, छात्र क्यों हो रहे नाराज

जेएनयू एक बार फिर चर्चा में है, इस बार कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराजगी जाहिर की है, उनका मानना है कि वहां लागू हुए नए नियमों के चलते उनसे मौलिक अधिकार छीने जा रहे हैं।

जेएनयू और तुगलकी फरमान

जेएनयू में पढ़ने वाले छात्र इन दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज हैं। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से जेएनयू के छात्रों के विरुद्ध तुगलकी फरमान जारी किया है। छात्रों के मुताबिक प्रशासन ने 'जेएनयू के छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के नियम' नाम कि एक नियम प्रणाली बनाई है, जिसमें उन्होंने ये बताया कि अब जेएनयू में छात्र कैसे रहेंगे। इस नए नियम में छात्रों के मौलिक अधिकार भी छीन लिए गए हैं।

संबंधित खबरें

धरना प्रदर्शन पर लगेगा 20000 का जुर्माना

संबंधित खबरें

नए नियमों के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में धरना-प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर 20 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन, धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों का एडमिशन भी रद्द कर सकता है। इसके अलावा यदि कोई छात्र हिंसा से का दोषी पाया जाता है तो उस पर 30 हजार रुपए तक का जुमार्ना लगाया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसको लेकर बकायदा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह दिशानिर्देश 'अनुशासन और आचरण के नियम' शीर्षक से जारी किए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज