JNV Class 6 Admission 2023: इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा एनवीएस में एडमिशन

NVS Class 6 (VI) Admission Document: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने हाल ही में जेएनवी कक्षा 6 परिणाम 2023 की घोषणा की है। आइये जानें किन दस्तावेजों के बिना एनवीएस में छात्रों को एडमिशन नहीं मिल सकता है।

एनवीएस में एडमिशन 2023

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) JNV Class 6 Result 2023 जारी कर दिया है, अब एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा, लेकिन जान लें ऐसे कौन से दस्तावेज हैं, जिनके बिना एनवीएस में एडमिशन नहीं हो सकता है। नवोदय विद्यालय समिति ने परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2023 को किया था। जेएनवी कक्षा 6 स्कोरकार्ड 2023 छात्र का नाम, लिंग, जन्म तिथि, रोल नंबर, श्रेणी, ब्लॉक कोड जैसी जानकारी थी। हर साल जब एनवीएस एडमिशन परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाता है, तो कई बच्चे केवल इसलिए एडमिशन नहीं ले पाते क्योंकि उनके दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं।

संबंधित खबरें

एनवीएस कक्षा 6 का रिजल्ट भले हर जारी हो गया हो लेकिन ऐसा नहीं है अब आसानी से एडमिशन मिल जाएगा। प्रवेश पाने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी की जरूरत है जैसे एनवीएस एडमिशन के लिए कौन से पेपर चाहिए?

संबंधित खबरें

NVS Class 6 (VI) Admission Proess: शुरू में होता है अस्थाई चयनप्रवेश परीक्षा में पास छात्रों को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। जब तक प्रवेश की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक चयन अस्थायी रहता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दस्तावेज सत्यापन और संबंधित जेएनवी द्वारा प्रवेश की पुष्टि के बाद ही अपने स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed