JNV Class 6th Admission 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए इस डेट तक करें अप्लाई, जानें तरीका

JNV Class 6th Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स 10 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

JNV Class 6th Admission 2023

JNV Class 6th Admission 2023

JNV Class 6th Admission 2024, NVS Class 6 Admission 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा संचालित किए जा रहे देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 649 नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 10 अगस्त तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

JNV Class 6th Selection Test 2024: कब होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं एडमिशन के लिए 20 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक चरण में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिलों, हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल जिलों के लिए 4 नवंबर को होगी।

How to apply online for JNV Class 6th Admission 2024

एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

फिर कक्षा 6वीं की रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

NVS Class 6th Admission 2024: कैसे होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, अर्थमैटिक और लैंग्वेज से 100 अंकों के 80 सवाल पूछे जाएंगे और इस हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited