JNVST 2025: एनवीएस क्लास 6 में एडमिशन का आखिरी मौका, navodaya.gov.in पर इस तारीख से पहले करें अप्लाई

JNVST Class 6 Form 2025: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने जेएनवीएसटी 2025 कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा पंजीकरण तिथि दोबारा से बढ़ा दिया था, जिसके त​हत अभी भी क्लास 6 में एडमिशन लिया जा सकता है, अगर आप इच्छुक हैं तो navodaya.gov.in या नीचे दिए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

NVS Class 6 Admission form 2025 26

एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश फॉर्म 2025-26 (image - meta ai)

NVS Class 6 Admission form 2025-26: नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में एडमिशन का आखिरी मौका है। एनवीएस पहले ही दो बार आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा चुका है, ऐसे में जो लोग इच्छुक हैं, एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक के माध्सम से क्लास 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानें एडमिशन की लास्ट डेट क्या है।

NVS Class 6 Admission Last Date
नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2024 है। माता-पिता और अभिभावक जो जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
आधिकारिक नोटिस में क्या लिखा है?
“Online Registration for Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2025 for admission to class VI session 2025-26 is in progress. The last date of submission of online application is further extended upto 07.10.2024 due to administrative reasons.The candidates may apply free of cost by visiting the NVS website https://navodaya.gov.in/ or https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/.”

JNVST Class 6 Admission

पंजीकरण प्रक्रिया बंद होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर सुधार विंडो खुल जाएगी। इसलिए जिन लोगों ने NVS Class 6 Admission Form में कुछ गलती की है, उन्हें एक मौका मिलेगा कि गलती सुधार लें, लेटेस्ट अपडेट के लिए timesnowhindi.com/education पर बने रहें।

NVS Class 6 Registration Form, कब से कब रहेगी सुधार विंडो

आधिकारिक सूचना के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा लिंग, श्रेणी (सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद दो दिनों तक खुली रहेगी।

How to Fill NVS Class 6 Admission Form

जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें
  • NVS Official Website navodaya.gov.in पर जाएं।
  • NVS Class 6 Registration Link पर जाएं।
  • पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
कब होगा सेलेक्शन टेस्ट
NVS Class 6 Registration 2025 के बाद दो चरणों में सेलेक्शन टेस्ट देना होगा, पहली परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को और दूसरी परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited