बिहार में नौकरी की बहार बा! अगले दो साल में 1 लाख से ज्यादा को रोजगार, बिजनेस कनेक्ट में 1,80,000 करोड़ निवेश
Jobs In Bihar, Patna: बिहार में अगले दो साल में नौकरी की भरमार होने वाली है। हाल ही में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में कंपनियों ने 180000 करोड़ का निवेश किया है। ऐसे में आने वाले वर्षों में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
Jobs In Bihar, Patna: बिहार में अगले दो साल में 1 लाख से ज्यादा नौकरी
Jobs In Bihar, Patna: बिहार में नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगले दो साल में 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने (Jobs In Bihar) वाले हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में इस बार आए बंपर निवेश प्रस्ताव से राज्य में रोजगार के (Jobs In Patna) अवसर बढ़ेंगे। खासकर गैर पारंपरिक ऊर्जा, वस्त्र, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र में अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे यहां के लोगों को पलायन नहीं (Bihar Jobs) करना पड़ेगा। बता दें देश की 6 बड़ी कंपनियां सन पेट्रोकेमिकल, अडाणी इंटरप्राइजेज, एनएचपीसी, कोका कोला, श्री सीमेंट और हल्दीराम इनवेस्टमेंट करने जा रही हैं।
Jobs In Bihar: 21 हजार से ज्यादा को नौकरी
बीते वर्ष यानी 2023 में 36,400 करोड़ का निवेश हुआ था। हालांकि इस बार यह बढ़कर 50,530 करोड़ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 38000 करोड़ का निवेश हो चुका है और 21 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है।
1 लाख से ज्यादा नौकरियां
अनुमान है कि आने वाले समय में 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगर मिलेगा। अदाणी समूह ने कहा है कि वह 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 53 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देंगे। वहीं सन पेट्रोकेमिकल्स के प्रबंधक ने कहा कि वह 36,700 करोड़ रुपये के निवेश से 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे। इसके अलावा तमाम आईटी कंपनियों के खुलने से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में नौकरी का रास्ता खुलेगा।
वस्त्र और कपड़ा मंत्रालय में रोजगार की भरमार
वस्त्र उद्योग व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सबसे ज्यादौ नौकरियों की भरमार होने वाली है। यहां 24 कंपनियां 1 हजार 295 करोड़ का निवेश करेंगी। वहीं प्लास्टिक और रबड़ के क्षेत्र में 5 कंपनियां 665 करोड़ का निवेश करेंगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नौकरी की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
School Winter Vacation 2024: बंद होने वाले हैं दिल्ली- यूपी के स्कूल, जानें किस डेट से शुरू होगी विंटर वेकेशन
Sarkari Exam 2024: सीनियर टीचर एग्जाम 28 दिसम्बर से, जानें कैसे मिलेगी परीक्षा सेंटर की जानकारी
SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस का रिजल्ट कब आएगा, कैसे करें चेक
CTET Answer Key, Result 2024: जारी होने वाली है सीटीईटी दिसंबर परीक्षा की आंसर की, नोट करें रिजल्ट की तारीख
Delhi Nursery Admission 2025-26: पूरा हुआ निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का प्रोसेस, इस तारीख को आएगी पहली सूची
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited