बिहार में नौकरी की बहार बा! अगले दो साल में 1 लाख से ज्यादा को रोजगार, बिजनेस कनेक्ट में 1,80,000 करोड़ निवेश

Jobs In Bihar, Patna: बिहार में अगले दो साल में नौकरी की भरमार होने वाली है। हाल ही में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में कंपनियों ने 180000 करोड़ का निवेश किया है। ऐसे में आने वाले वर्षों में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

Jobs In Bihar, Patna: बिहार में अगले दो साल में 1 लाख से ज्यादा नौकरी

Jobs In Bihar, Patna: बिहार में नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगले दो साल में 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने (Jobs In Bihar) वाले हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में इस बार आए बंपर निवेश प्रस्ताव से राज्य में रोजगार के (Jobs In Patna) अवसर बढ़ेंगे। खासकर गैर पारंपरिक ऊर्जा, वस्त्र, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र में अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे यहां के लोगों को पलायन नहीं (Bihar Jobs) करना पड़ेगा। बता दें देश की 6 बड़ी कंपनियां सन पेट्रोकेमिकल, अडाणी इंटरप्राइजेज, एनएचपीसी, कोका कोला, श्री सीमेंट और हल्दीराम इनवेस्टमेंट करने जा रही हैं।

Jobs In Bihar: 21 हजार से ज्यादा को नौकरी

बीते वर्ष यानी 2023 में 36,400 करोड़ का निवेश हुआ था। हालांकि इस बार यह बढ़कर 50,530 करोड़ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 38000 करोड़ का निवेश हो चुका है और 21 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है।

Jobs In Bihar, Patna

1 लाख से ज्यादा नौकरियां

अनुमान है कि आने वाले समय में 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगर मिलेगा। अदाणी समूह ने कहा है कि वह 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 53 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देंगे। वहीं सन पेट्रोकेमिकल्स के प्रबंधक ने कहा कि वह 36,700 करोड़ रुपये के निवेश से 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे। इसके अलावा तमाम आईटी कंपनियों के खुलने से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में नौकरी का रास्ता खुलेगा।

End Of Feed