JoSAA Counselling 2024: जेईई काउंसलिंग पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी, इस दिन आएगा सेकेंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, यहां करें चेक

JoSAA Counselling 2024 2nd Seat Allotment Result: जेईई मेन्स और एडवांस्ड के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी किया गया। जोसा काउंसलिंग में पहले राउंड के बाद अब दूसरे राउंड में एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जोसा काउंसलिंग टॉप IITs, NITs और IIITs में बीटेक के अलग-अलग ब्रांच में एडमिशन के लिए काउंसलिंग होती है।

JoSAA Counselling 2024 सेकेंड राउंड डेट

JoSAA Counselling 2024 2nd Seat Allotment Result: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। जेईई मेन्स और एडवांस्ड के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी किया गया। जारी नोटिफिकेशन के तहत पहले राउंड के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया (JoSAA Seat Allotment Result 2024) आज यानी 24 जून 2024 को पूरी कर ली गई है। टॉप IITs, NITs और IIITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग होती है।

ज्वाइंट सीट अलॉकेशन ऑथोरिटी यानी JoSAA के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 18 जून 2024 तक का समय दिया था। जोसा काउंसलिंग में पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 जून को जारी की गई और फीस जमा करने की आखिरी तारीख आज तक थी। आइए जानते हैं आगे की प्रक्रिया कब शुरू होगी।

JoSAA Counselling 2024 Schedule: कब आएगी दूसरे राउंड का रिजल्ट?

जोसा काउंसलिंग में पहले राउंड के बाद अब दूसरे राउंड में एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरे राउंड का सीट अलॉकेशन रिजल्ट 27 जून को शाम 5 बजे जारी होगा। इसमें जिन छात्रों का रैंक कवर होगा उन्हें रिपोर्टिंग के लिए 2 जुलाई 2024 तक का समय मिलेगा। इसके लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2024 है।

End Of Feed