JoSAA Counselling 2024: JoSAA मॉक सीट अलॉटमेंट 2 आज josaa.nic.in से करें डाउनलोड, जानें कब तक है विकल्प भरने की प्रक्रिया

Joint Seat Allocation Authority JoSAA Mock Seat Allotment 2 आज चेक कर सकेंगे चेक। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर से JoSAA मॉक सीट आवंटन 2 देख सकेंगे। जानें कब तक रहेगी विकल्प भरने की प्रक्रिया

JoSAA Counselling 2024

JoSAA मॉक सीट अलॉटमेंट 2

Joint Seat Allocation Authority JoSAA Mock Seat Allotment 2 आज चेक कर सकेंगे चेक। अगर आप भी सेकंड सीट अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे थे, या JoSAA Counselling 2024 Registration किया था, तो आज यह इंतजार खत्म हो रहा है। उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर आएगा। josaa.nic.in पर से JoSAA मॉक सीट आवंटन 2 देख सकेंगे। जानें कब तक रहेगी विकल्प भरने की प्रक्रिया

JoSAA Counselling 2024 Seat Allotment 2 Date

आधिकारिक तौर पर आज 17 जून, 2024 को JoSAA मॉक सीट आवंटन 2 जारी होगा।

JoSAA Counselling 2024 Seat Allotment 2 Time

मॉक सीट आवंटन 2 निर्धारित समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाना था, लेकिन अभी तक नहीं किया गया है। उम्मीदवार आज अपने विकल्प लॉक कर सकते हैं।

JoSAA Counselling 2024 Registration Last Date

JoSAA 2024 के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया कल, 18 जून, 2024 को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी।

JoSAA Counselling 2024 Date, महत्वपूर्ण तिथियां

  • उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन-2 जारी होने की तिथि 17-जून-24
  • JoSAA 2024 Registration, विकल्प भरने की तिथि 18-जून-24
  • JoSAA Seat Allotment - राउंड 1 की तिथि 20-जून-24
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड, राउंड 1 के लिए उम्मीदवार द्वारा प्रश्न का उत्तर (यदि आवश्यक हो) 20 जून, 2024 से 25 जून, 2024 तक
  • प्रश्न का उत्तर देने की अंतिम तिथि (राउंड 1) 26-जून-24
  • JoSAA राउंड 2 सीट आवंटन की तिथि 27-जून-24

सीट आवंटन राउंड 1 की घोषणा कब होगी

JoSAA 19 जून, 2024 को डेटा का मिलान, सत्यापन और सत्यापन पूरा करेगा, और सीट आवंटन राउंड 1 की घोषणा 20 जून को सुबह 10 बजे की जाएगी। उम्मीदवार 25 जून शाम 5 बजे तक फीस भुगतान, दस्तावेज अपलोड आदि सहित ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited