JoSAA Counselling 2024: आज से शुरू JoSAA काउंसलिंग, जानें फीस अंतिम तिथि व क्या है क्राइटेरिया
JoSAA Counselling 2024 Registration Date: JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 10 जून से शुरू हो रहा है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण JoSAA के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/चॉइस फिलिंग josaa.nic.in पर शुरू हो रहा है, जानें JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, JoSAA काउंसलिंग की फीस, JoSAA काउंसलिंग के लिए क्या है क्राइटेरिया
JoSAA काउंसलिंग 2024
JoSAA Counselling 2024 Registration Date, Eligibility Criteria: JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 10 जून से शुरू हो रहा है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण JoSAA के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/चॉइस फिलिंग शुरू हो रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जानें JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, JoSAA काउंसलिंग की फीस, JoSAA काउंसलिंग के लिए क्या है क्राइटेरिया
JEE Mains/JEE Advanced 2024 पास करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in के माध्यम से NITs, IIITs, GFTIs और IITs में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JoSAA Counselling 2024 Last Date, JoSAA काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है?
उम्मीदवार 18 जून 2024 तक JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
josaa.nic.in 2024, कैसे मिलेंगी सीट्स
JoSAA काउंसलिंग मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों को पंजीकरण के दौरान उपलब्धता, योग्यता और साझा की गई प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।
What is the process of JoSAA counseling, JoSAA काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया
JoSAA काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया को 6 प्रमुख भागों में विभाजित किया गया है पंजीकरण, चॉइस फिलिंग, लॉक चॉइस, सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन और संस्थान को रिपोर्ट करना।
JoSAA Counselling 2024 Registration Date व दूसरी जरूरी तारीखें
JoSAA Counselling 2024 Date | 10-जून-24 |
JoSAA 2024 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन/ Choice Filling for AAT-specific choices | 24-जून-24 |
मॉक सीट आवंटन 1 कब डिस्प्ले होगा | 25-जून-24 |
मॉक सीट आवंटन 2 कब डिस्प्ले होगा | 27-जून-24 |
JoSAA 2024 विकल्प लॉक करने की तिथि | 27-जून-24 |
JoSAA 2024 उम्मीदवार पंजीकरण/विकल्प भरने की अंतिम तिथि | 28-जून-24 |
डेटा का मिलान, सत्यापन और आवंटित सीटों का सत्यापन | 29-जून-24 |
JoSAA सीट आवंटन राउंड 1 | 30-जून-24 |
JoSAA Counselling Eligibility Criteria 2024, JoSAA काउंसलिंग के लिए योग्यता
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवार JoSAA 2024 Counselling के लिए भी उपस्थित होने के पात्र होंगे। उम्मीदवारों को कक्षा 12 में 75% अंक प्राप्त करने चाहिए या टॉप 20 पर्सेंटाइल में होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्यता प्रतिशत 65% है।
JoSAA Counselling 2024 Fees, कितनी होगी फीस
हालांकि यह आधिकारिक आंकड़े नहीं है, लेकिन एससी, एसटी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी या एसटी-पीडब्ल्यूडी के लिए 17500 रुपये व दूसरे वर्ग के लिए 35000 के आसपास फीस हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited