JoSAA Result 2023: सीट आबंटन रिजल्ट josaa.nic.in पर, इस तरह से करें चेक

JoSAA Round 3 Seat Allotment Result 2023: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) आज, 12 जुलाई, 2023 को तीसरे राउंड की सीट आबंटन का रिजल्ट जारी करेगा, उम्मीदवार इन रिजल्ट को josaa.nic.in पर से देख सकेंगे।

JoSAA राउंड 3 आवंटन रिजल्ट (image - canva)

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) Round 3 Seat Allotment Result 2023 की घोषणा आज 12 जुलाई को कर दी जाएगी। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार इन्हें josaa.nic.in से देख सकेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, JoSAA राउंड 3 आबंटन रिजल्ट शाम तक जारी किया जा सकता है, उम्मीदवार यहां से रिजल्ट देखने का तरीका, लिंक व समय नोट कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) राउंड 3 आवंटन परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जो उम्मीदवार अपनी सीट आवंटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे josaa.nic.in पर ये शाम 5 बजे तक परिणाम देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

ऐसी मिलती है JoSAA Counselling में सीट

संबंधित खबरें
End Of Feed