JOSAA: IIT में कितने रैंक वालों को मिला BTech में दाखिला, कब से होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

JoSAA Round 5 Seat Allotment 2024: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने 18 जुलाई, 2024 को JoSAA राउंड 5 सीट आवंटन रिजल्ट 2024 जारी किया है। इसी के साथ ही यह भी पता चल गया है कि IIT में किस रैंक तक के छात्र-छात्राओं को मिला दाखिला।

IIT में कितने रैंक वालों को मिला BTech में दाखिला

JoSAA Round 5 seat allotment 2024: बड़ी खबर! JOSAA (ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) ने राउंड 5 सीट आवंटन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। सीट आवंटन परिणाम लिंक उम्मीदवारों के लिए JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध है। इसी के साथ ही यह भी पता चल गया है कि IIT में किस रैंक तक के छात्र-छात्राओं को मिला दाखिला। बता दें JOSAA (ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) राउंड 5 सीट आवंटन रिजल्ट 2024 इसलिए जारी किया जाता है ताकि आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन का रास्ता साफ हो सके।

खबर के अनुसार, IIT Dhanbad में 1125 सीटों के लिए Jee Advanced के 25,824 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को सीट मिली है। माइनिंग इंजीनियरिंग में 25,824 रैंक की छात्रा को सीट आवंटित की गई है।

क्या रहा संस्थान का ओपनिंग रैंक

संस्थान का ओपनिंग रैंक जिसे बेस्ट रैंकर भी कहते हैं, यह 2167 रैंक था। 2167 रैंक को कंप्यूटर साइंस (CS) इंजीनियरिंग ब्रांच आवंटित हुआ है। वर्ष-2024 में पहले से चौथे राउंउ तक बेस्ट रैंकर 1817 था। वर्ष-2023 में ओपनिंग रैंक 1853 व क्लोजिंग रैंक 24,166 था।

End Of Feed