Kargil Vijay Diwas Slogan for School: या तो तिरंगा लहराकर, या तिरंगे में लिपटकर आउंगा..., कारगिल विजय दिवस भाषण के लिए देशभक्ति कोट्स

Kargil Vijay Diwas 2024 Desh Bhakti slogan in Hindi, School assembly quotes on Kargil Vijay Diwas: भारतीय सेना के वीर सपूतों ने 26 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। सेना की शौर्य गाथा के गुणगान के लिए और अमर शहीदों को याद करने के लिए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल में भाषण के दौरान छात्र इन कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Kargil Vijay Diwas Quotes for School

Kargil Vijay Diwas 2024 slogan in Hindi for School Speech: हिन्दुस्तान के वीर सपूतों ने 26 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था और अपने शौर्य का परचम फहराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के करगिल जिले में भयंकर युद्ध हुआ था। कारगिल के युद्ध में करीब दो महीने तक पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सैनिकों ने जंग लड़ी। पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। कारगिल युद्ध (Kargil War) में हमारे वीर सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान देकर तिरंगे की शान को बरकरार रखा। इस युद्ध में 2 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और 527 जवान शहीद हुए थे। शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल में कारगिल विजय दिवस भाषण और निबंध (Kargil Vijay Diwas Speech, Essay in Hindi) लेकर के दौरान छात्र इन कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Kargil Vijay Diwas 2024 Desh Bhakti Slogan Quotes for Students

"अगर मेरे खून को साबित करने से पहले मौत आ गई, तो मैं वादा करता हूं, मैं मौत को मार डालूंगा।" - कैप्टन मनोज पांडे।

"हमने कारगिल में उनके खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन हमने उन पहाड़ियों में अपने प्रियजनों को खो दिया।"

End Of Feed