Operation Vijay Kya hai: ऑपरेशन विजय क्या है, कब और कैसे हुआ शुरू, जानें कारगिल विजय दिवस के बारे में

Operation Vijay Kya hai, kab chalaya gaya: आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर जानें ऑपरेशन विजय क्या है, यह किससे संबंधित है? कब और कैसे हुआ शुरू, जानें कारगिल विजय दिवस के बारे में

ऑपरेशन विजय क्या है, कब शुरू हुआ था (freepik)

Operation Vijay Kya hai kab chalaya gaya: कारगिल विजय दिवस, जिसे आप बलिदान दिवस भी कह सकते हैं। हर साल 26 जुलाई को Kargil Vijay Diwas मनाया जाता है। यह 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न का प्रतीक है। (Operation Vijay Kargil War) इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय सेना ने लद्दाख के कारगिल में रणनीतिक रूप से अपने उन क्षेत्रों को दोबारा से प्राप्त किया, जिसे पाकिस्तानी सेना ने धोखे से कब्जा लिया था। Kargil Vijay Diwas 2024 उन भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का जश्न का दिन है जिन्होंने देश की रक्षा व मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

Kargil War 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी थी। (Operation Vijay in India) इस युद्ध को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया। जानें क्या है ऑपरेशन विजय क्या है, कब शुरू हुआ था, कारगिल युद्ध के दौरान कितने सैनिक मारे गए

Kargil Vijay Diwas History, कारगिल विजय दिवस का इतिहास

26 मई 1999 को भारतीय वायुसेना ने कारगिल क्षेत्र में आधिकारिक रूप से युद्ध शुरू किया। इस युद्ध में कुल 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए। कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने भारतीय वायुसेना की मदद से दुर्गम बाधाओं, दुर्गम इलाकों और खराब मौसम को पार करते हुए दुश्मनों पर जीत हासिल की, जिन्होंने ऊंची चोटियों पर कब्जा कर रखा था। यह चोटियां भारत की थी, जिसे एक संधि की वजह से खाली कर दिया था, लेकिन पाकिस्तानियों ने मौके का फायदा उठाते हुए खाली बंकरों पर कब्जा कर लिया।

End Of Feed