Operation Vijay Kya hai: ऑपरेशन विजय क्या है, कब और कैसे हुआ शुरू, जानें कारगिल विजय दिवस के बारे में
Operation Vijay Kya hai, kab chalaya gaya: आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर जानें ऑपरेशन विजय क्या है, यह किससे संबंधित है? कब और कैसे हुआ शुरू, जानें कारगिल विजय दिवस के बारे में
ऑपरेशन विजय क्या है, कब शुरू हुआ था (freepik)
Operation Vijay Kya hai kab chalaya gaya: कारगिल विजय दिवस, जिसे आप बलिदान दिवस भी कह सकते हैं। हर साल 26 जुलाई को Kargil Vijay Diwas मनाया जाता है। यह 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न का प्रतीक है। (Operation Vijay Kargil War) इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय सेना ने लद्दाख के कारगिल में रणनीतिक रूप से अपने उन क्षेत्रों को दोबारा से प्राप्त किया, जिसे पाकिस्तानी सेना ने धोखे से कब्जा लिया था। Kargil Vijay Diwas 2024 उन भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का जश्न का दिन है जिन्होंने देश की रक्षा व मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
Kargil War 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी थी। (Operation Vijay in India) इस युद्ध को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया। जानें क्या है ऑपरेशन विजय क्या है, कब शुरू हुआ था, कारगिल युद्ध के दौरान कितने सैनिक मारे गए
Read More - Kargil Viajy Diwas Poster Easy Poster Idea
Kargil Vijay Diwas History, कारगिल विजय दिवस का इतिहास
26 मई 1999 को भारतीय वायुसेना ने कारगिल क्षेत्र में आधिकारिक रूप से युद्ध शुरू किया। इस युद्ध में कुल 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए। कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने भारतीय वायुसेना की मदद से दुर्गम बाधाओं, दुर्गम इलाकों और खराब मौसम को पार करते हुए दुश्मनों पर जीत हासिल की, जिन्होंने ऊंची चोटियों पर कब्जा कर रखा था। यह चोटियां भारत की थी, जिसे एक संधि की वजह से खाली कर दिया था, लेकिन पाकिस्तानियों ने मौके का फायदा उठाते हुए खाली बंकरों पर कब्जा कर लिया।
लोकल लोगों की मदद से सेना को जानकारी मिली कि बंकर में बैठे लोग भारतीय नहीं है, और यहीं से शुरू हुआ (operation vijay kargil) कारगिल का युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया।
Operation Vijay kya hai, ऑपरेशन विजय क्या है?
what was the objective of operation vijay - जैसे ही सूचना मिली कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत दिखाई है, इधर युद्ध की तैयारी चलने लगी जिसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया। ऑपरेशन विजय का उद्देश्य कारगिल की पहाड़ियों को दुश्मन से मुक्त कराने के लिए (operation vijay starting date) 26 मई 1999 में सेना ने ऑपरेशन विजय चलाया था।
how many soldiers died during the kargil war? कारगिल युद्ध के दौरान कितने सैनिक मारे गए
एक डाटा के अनुसार, Kargil War में 2 लाख सैनिकों ने हिस्सा लिया था। इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जांबाज शहीद हो गए थे। ऑपरेशन विजय दो माह से भी लंबे समय तक चला, आखिरकार (operation vijay end date) 26 जुलाई को भारत ने सारी चोटियों पर वापस से कब्जा कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited