Kargil Vijay Diwas Essay, Nibandh, Speech 2023: कारगिल विजय दिवस पर सबसे आसान निबंध और भाषण, जाग जाएगा देशभक्ति का जज्बा

Kargil Vijay Diwas Essay, Speech in Hindi 2023 (कारगिल विजय दिवस पर निबंध और भाषण हिंदी में): यदि आप भी कारगिल विजय दिवस पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल पर एक नजर जरूर डालें। इस तरह आप निबंध लिखकर शत प्रतिशत मार्क्स व प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते हैं - यहां देखें कारगिल विजय दिवस पर सबसे सरल व आसान निबंध, भाषण, स्पीच स्लोगन।

Kargil Vijay Diwas Essay, Speech in Hindi 2023: कारगिल विजय दिवस पर सबसे सरल व दमदार निबंध और भाषण

Kargil Vijay Diwas Essay, Speech in Hindi 2023 (कारगिल विजय दिवस पर निबंध और भाषण हिंदी में): वक्त के साथ जिंदगी आगे बढ़ चुकी है, लेकिन हवा में लहराता तिरंगा आज भी कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के वीरगाथाओं को समेटे हुए है, जो भारत के जांबाजों ने अपने लहू से (Kargil Vijay Diwas Essay) लिखा था। बर्फ से ढ़की ये पहाड़ी कभी दुश्मनों के कब्जे में थी, लेकिन भारतीय सेना के जांबाजों ने भारत माता के आंचल पर आंच नहीं (Kargil Vijay Diwas Essay In Hindi) आने दी।

संबंधित खबरें

भारतीय इतिहास में 26 जुलाई का दिन बड़े गर्व के साथ मनाया (Kargil Vijay Diwas Nibandh) जाता है। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना व सरकार को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर (Kargil Vijay Diwas Speech In Hindi) दिया था। ये दिन आज भी भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस बार भारत देश कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed