Kargil Vijay Diwas Quotes, Drawing: सरफरोशी की तमन्ना...कारगिल विजय दिवस पर इन कोट्स के जरिए शहीदों को करें नमन
Kargil Vijay Diwas Quotes, Drawing, Photos For Students In Hindi: इस बार 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना (Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi) रहा है। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना को परास्त कर (Kargil Vijay Diwas Drawing) दिया था। यहां हम आपके लिए कारगिल विजय दिवस पर शानदार कोट्स, स्टेटस लेकर आए हैं।
Kargil Vijay Diwas Quotes, Drawing: कारगिल विजय दिवस पर कोट्स, ड्रॉइंग
Kargil Vijay Diwas Quotes, Drawing, Photos For Students In Hindi: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया (Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindi) जाता है। साल 1999 में इस दिन लगातार करीब तीन महीने यानी 84 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था। जिसमे भारत के सैनिकों ने अपनीं शौर्य व पराक्रम के बल पर पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर (Kargil Vijay Diwas Video Status) दिया था। यही वह दिन था जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के षडयंत्र का मुंहतोड़ जवाब दिया था। यह दिन भारतीय सेना की वीरता, बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। इस बार कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाया जा (Kargil Vijay Diwas Status) रहा है। इस दिन को स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक व सामाजिक स्थलों पर धूमधाम से मनाया (Kargil Vijay Diwas Drawing) जाता है। यहां हम आपके लिए कारगिल विजय दिवस पर शानदार कोट्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के शौर्य व पराक्रम को बयां कर सकते हैं व उनको नमन कर सकते हैं।
Kargil Vijay Diwas Quotes For Students In Hindiदिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
Kargil Vijay Diwas 2024
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
Kargil Vijay Diwas 2024
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखो में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं।
Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindiजाओ जो लौट के तुम, घर हो खुशी से भरा
बस इतना याद रहे, एक साथी और भी था।
भारत माँ की जय कहना,
अपना सौभाग्य समझता हूँ।
अपना जीना मरना अब सब
तेरे नाम ऐ तिरंगा करता हूँ।
भारत माता की जय !!
Kargil Vijay Diwas Quotesया तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा,
या फिर तिरंगे में लिपटकर वापस आऊंगा।
लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा।
Kargil Vijay Diwas 2024
अगर मेरे खून को साबित करने से पहले मौत आ गई,
तो मैं वादा करता हूं, मैं मौत को मार डालूंगा।
कैप्टन मनोज पांडे।
Kargil Vijay Diwas 2024
Kargil Vijay Diwas Video Statusजीत सस्ती नहीं मिलती,
में भी कुछ अर्थियां उठानी पड़ीं।
भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि।
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।
Kargil Vijay Diwas 2024
Kargil Vijay Diwas Statusखुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
जय हिन्द
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited