Kargil Vijay Diwas Speech 2023: कारगिल विजय दिवस पर इस तरह दें भाषण, लगेंगे भारत माता की जय के नारे
Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi 2023 (कारगिल विजय दिवस पर भाषण हिंदी में): यदि आप भी कारगिल विजय दिवस अवसर पर भाषण या निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। कुछ इस तरह स्पीच देकर आप सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। यहां देखें कारगिल विजय दिवस पर दमदार और सरल भाषण के आइडियाज।
Kargil Vijay Diwas Speech, Essay, Slogan In Hindi: कारगिल विजय दिवस पर कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत
Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi 2023 (कारगिल विजय दिवस पर भाषण हिंदी में): ये देश है अलबेलों का मतवाले यहां रहते हैं, मिट जाएं तिरंगे पर जो उजियाले यहां रहते हैं, दुनिया में सिर्फ हम ही हैं जो मुल्क को मां कहते हैं... आज की सुबह खुशरंग है, क्योंकि कल रात सरहद पर किसी जवान ने अपना लहू सूरज के माथे पर मल (Kargil Vijay Diwas Speech) दिया था। 26 जुलाई 1999 का दिन आज भी इतिहास के पन्नों में (Kargil Vijay Diwas Speech In Hindi) दर्ज है।
कारगिल विजय दिवस पर सबसे आसान निबंध और भाषण
इस दिन को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। लगभग 18000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई कारगिल कि इस जंग में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे और घुटने टेकने के लिए मजबूर कर (Kargil Vijay Diwas Speech For Students) दिया था। इस युद्ध में सैकड़ो भारतीय सैनिकों ने अपनी आखिरी सांस भारत माता के नाम (Kargil Vijay Diwas Bhashan) कर दिया। आज भी उनकी वीरगाथाएं और पराक्रम की शौर्यगाथाएं कारगिल की फिजाओं से होते हुए देशवासियों के दिलों में राज करती है।
Kargil Vijay Diwas Shayari, Quotes, Images, Wallpapers: Download Here
इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत माता के मस्तक पर आंच नहीं आने दी और पाकिस्तानी सैनिकों को (Kargil Vijay Diwas Par Bhashan) रौंद डाला। यह दिन आज भी भारत की शौर्यगाथाओं (Kargil Vijay Diwas Essay In Hindi) में दर्ज है। लगातार 60 दिनों तक चला यह युद्ध भारतवासियों के गौरव का प्रतीक है। इस बार कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
इस खास मौके पर स्कूलों, कॉलेजों व अन्य सरकारी संस्थानों में देशभक्ति कार्यक्रम, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी कारगिल विजय दिवस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। इस प्रकार आप भाषण की शुरुआत कर लोगों के भीतर देशभक्ति का जज्बा जगा सकते हैं।
Deshbhakti Shayari, Quotes, Dialogues: Download Here
Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi: ऐसे करें भाषण तैयार, छोड़ जाएंगे छापयदि आप चाहते हैं कि, मंच से आपके नाम का संचालन होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गुंजायमान हो उठे तो, सबसे पहले देशभक्ति शायरी या डायलॉग से मंच पर उपस्थित सभी लोगों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दें। इसके बाद मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य, विशेष अतिथिगण और श्रोतागण का अभिवादन करते हुए पूरे जज्बे व जोश के साथ सभागार में उपस्थित लोगों के सामने अपनी स्पीच पेश करें। नीचे दी इस पंक्ति से आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।
भारत माँ की जय कहना,
अपना सौभाग्य समझता हूँ
अपना जीना मरना अब सब
तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ
भारत माता की जय !!
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।
Kargil Vijay Diwas Speech: ऐसे बनाएं स्पीच को दमदारआजरणीय प्रधानाचार्य महोदय, विशेष अतिथिगण व सम्मानीय शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों सर्वप्रथम आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे। इस पावन अवसर पर मुझे अपने भाव व्यक्त करने का मौका दिया इसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद। 26 जुलाई 1999 का इतिहास इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।
यही वह दिन था जब भारतीय फौजियों ने पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटा दिया था और नाकों तले चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया था। इस दिन को भारतीय इतिहास में विजय दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देते हैं।
Kargil Vijay Diwas Speech: कारगिल विजय दिवस के इतिहास का करें जिक्रध्यान रहे भाषण के दौरान कारगिल युद्ध के इतिहास का वर्णन करना ना भूलें, बिना इसके आपकी स्पीच अधूरी मानी जाएगी। यहां आप कारगिल विजय दिवस के इतिहास पर एक नजर डाल सकते हैं।
- कारगिल युद्ध 8 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक लड़ा गया था।
- इस युद्ध में 2 लाख से अधिक भारतीय सैनिकों ने भाग लिया था।
- युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था।
- हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है।
यदि आप चाहते हैं कि भाषण के दौरान भारत माता की जय के नारे से पूरा सभागार गुंजायमान हो उठे और लोगों की दिलचस्पी बनी रहे तो भाषण के बीच नीचे दी गई इन पंक्तियों का उल्लेख करना ना भूलें।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
इन पंक्तियों का वर्णन करते समय आपके पर एक अलग ही तेज और जोश होना चाहिए ताकि सभागार में उस्थित लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा जाग उठे और लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएं।
Kargil Vijay Diwas Quotes In Hindiशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा,
जय हिन्द जय शहीद
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है
देशभक्ति कोट्स, शायरी के जरिए दें कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
IBPS PO Result 2024 OUT: आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP Police Constable Result 2024 Marks: यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, कब जारी होंगे मार्क्स, जानें जनरल का कटऑफ
UP Police Constable PET Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल में 174316 पास, इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट, जानें लड़कियों को चाहिए कितनी हाईट
uppbpb.gov.in, UP Police Constable Result 2024 OUT: जारी हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले
RRB ALP Admit Card 2024: रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा के एडमिट कार्ड इस साइट पर, ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited