Kargil Vijay Diwas Speech 2023: कारगिल विजय दिवस पर इस तरह दें भाषण, लगेंगे भारत माता की जय के नारे

Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi 2023 (कारगिल विजय दिवस पर भाषण हिंदी में): यदि आप भी कारगिल विजय दिवस अवसर पर भाषण या निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। कुछ इस तरह स्पीच देकर आप सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। यहां देखें कारगिल विजय दिवस पर दमदार और सरल भाषण के आइडियाज।

Kargil Vijay Diwas Speech, Essay, Slogan In Hindi: कारगिल विजय दिवस पर कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत

Kargil Vijay Diwas Speech in Hindi 2023 (कारगिल विजय दिवस पर भाषण हिंदी में): ये देश है अलबेलों का मतवाले यहां रहते हैं, मिट जाएं तिरंगे पर जो उजियाले यहां रहते हैं, दुनिया में सिर्फ हम ही हैं जो मुल्क को मां कहते हैं... आज की सुबह खुशरंग है, क्योंकि कल रात सरहद पर किसी जवान ने अपना लहू सूरज के माथे पर मल (Kargil Vijay Diwas Speech) दिया था। 26 जुलाई 1999 का दिन आज भी इतिहास के पन्नों में (Kargil Vijay Diwas Speech In Hindi) दर्ज है।

इस दिन को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। लगभग 18000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई कारगिल कि इस जंग में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे और घुटने टेकने के लिए मजबूर कर (Kargil Vijay Diwas Speech For Students) दिया था। इस युद्ध में सैकड़ो भारतीय सैनिकों ने अपनी आखिरी सांस भारत माता के नाम (Kargil Vijay Diwas Bhashan) कर दिया। आज भी उनकी वीरगाथाएं और पराक्रम की शौर्यगाथाएं कारगिल की फिजाओं से होते हुए देशवासियों के दिलों में राज करती है।

End Of Feed