Karnataka 2nd PUC Result 2023: घोषित हुए कर्नाटक 2nd PUC सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट, तुरंत करें चेक
Karnataka 2nd PUC 2023 Supplementary Result II Link: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने आज, 12 सितंबर को द्वितीय पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं। कर्नाटक बोर्ड के जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे karresults.nic.in से परिणाम देख सकेंगे।
कर्नाटक 2nd PUC सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट
Karnataka 2nd PUC 2023 Supplementary Result II declared on karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने आज, 12 सितंबर को द्वितीय पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं। इन रिजल्ट की घोषणा karresults.nic.in पर की गई है। कर्नाटक बोर्ड के जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, Karnataka 2nd PUC Supplementary Examination-2 का आयोजन 21 अगस्त से 02 सितंबर, 2023 तक किया गया था। छात्र आधिकारिक पोर्टल पर अपने 'पंजीकरण नंबर' और 'विषय' में लॉग इन करके अपने परिणाम देख सकेंगे। इस वर्ष, कर्नाटक द्वितीय पीयूसी वार्षिक परीक्षा 2023 09 से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी और परिणाम 21 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया था। परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 5 लाख से अधिक छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की।
Karnataka PUC-II Supplementary Result 2023 How to Check
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "II PUC Supplementary Exam-2 Result"
चरण 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, यहां अपना पंजीकरण नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
चरण 4: Karnataka PUC-II Supplementary Result 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा, इसका प्रिंटआउट ले लें।
Direct Link for Karnataka 2nd PUC Result 2023
जो छात्र अंतिम परीक्षा में असफल हो गए या अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे, वे 22 मई से 02 जून तक दूसरी पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित हुए। Karnataka 2nd PUC Examination-I का परिणाम 20 जून, 2023 को घोषित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited