Karnataka Cancels SSLC and PUC Exam: कर्नाटक सरकार ने रद्द की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, अब तीन बार होगी बोर्ड परीक्षा

Karnataka Cancels SSLC and PUC Exam: कर्नाटक सरकार ने शिक्षा सुधार के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घोषणा की। राज्य सरकार ने एसएसएलसी और पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है।

Karnataka Cancels SSLC and PUC Exam

Karnataka Cancels SSLC and PUC Exam (Image - Canva)

Karnataka SSLC and PUC Supplementary Exams को कैंसिल करने की घोषणा कर दी गई है। बता दें सप्लीमेंट्री एग्जाम उन्हें कहते हैं जब कोई विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे दोबारा से उस पेपर को अटेम्ट करने का मौका दिया जाता है, इसके लिए एक बार और परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे सप्लीमेंट्री परीक्षा कहा जाता है, लेकिन कर्नाटक सरकार ने आज अचानक से 10वीं व 12वीं के लिए होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा को कैंसिल करने की घोषणा कर दी।

क्यों लिया गया सप्लीमेंट्री परीक्षा कैंसिल करने का निर्णय

सप्लीमेंट्री परीक्षा को कैंसिल करने की घोषणा के बाद नई जानकारी सामने आई है, छात्र अब तीन वार्षिक परीक्षाएं देंगे। छात्रों के बीच परीक्षा का दबाव कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड, केएसईएबी ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष- 2023-24 से सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित नहीं करने की घोषणा की है। नई परीक्षा प्रणाली से फायदा यह होगा कि छात्र अब तीन बार में परीक्षा देंगे, तीनों परीक्षाओं में प्राप्त सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, इससे छात्रों को एक बार में बेस्ट पफॉर्मेंस न दे पाने का मलाल नहीं रहेगा।

सप्लीमेंट्री परीक्षा'' का नाम बदलकर ''वार्षिक परीक्षा 1, 2, और 3

वर्तमान परीक्षा प्रणाली के अनुसार एक वार्षिक परीक्षा एवं एक सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाती थी। केएसईएबी ने छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए वर्तमान प्रणाली को बदल दिया गया है। आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया गया है, ''सप्लीमेंट्री परीक्षा'' का नाम बदलकर ''वार्षिक परीक्षा 1, 2, और 3'' करने से छात्रों को तीन अवसर प्रदान किए जा सकते हैं, इससे उनके समग्र प्रदर्शन और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।''

बोर्ड द्वारा ये तीन वार्षिक परीक्षाएं सरकार द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएंगी। केएसईएबी सामग्री और कठिनाई स्तर में एकरूपता के आधार पर संशोधित प्रणाली के संबंध में दिशानिर्देश तैयार करेगा। जल्द ही इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

''छात्रों को इन तीन प्रयासों में प्राप्त अंकों में से विषयवार सर्वश्रेष्ठ स्कोर चुनने का अवसर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited