Police Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के हजारो पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
Police Constable Recruitment 2022, Sarkari Naukri: कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती बोड ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कर्नाटक के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 3,484 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी
- कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।
- 10वीं पास अभ्यर्थी यहां आवेदन कर सकते हैं।
- सीबीटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए पीईटी व पीएसटी अनिवार्य।
KSP Police Constable Recruitment 2022: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती बोड ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कर्नाटक के पुलिस विभाग में कांस्टेबल की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
यहां आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल के 3 हजार 484 पदों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे यह रिक्तियां केवल पुरुष व ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए है। साथ ही यहां कर्नाटक के युवाओं को अधिक (Karnatka Police Constable Vacancy 2022) वरीयता दी जाएगी। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Karnatka Police Constable Eligibility
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए । वहीं आयु सीमा की बात करें, तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
Karnatka Police Constable Recruitment 2022, ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Karnatka Police Constable Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा।
- अप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर भविष्य के लिए इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।
यहां आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी, अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
यहां उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए बुलया जाएगा। ध्यान रहे पीईटी परीक्षा से पहले दौड़ क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। पीईटी में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited