karnatka School Closed: बारिश का कहर! कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

karnatka School Closed, School Closed In Karnatka: कर्नाटक में भारी बारिश के चलते आज यानी 15 जुलाई को उत्तर कन्नड़ जिले के सभी स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले के सभी स्कूल कॉलेज आज बंद रहेंगे।

karnatka School Closed: भारी बारिश के चलते बंद रहेंगे कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के स्कूल

karnatka School Closed, School Closed In Karnatka: इन दिनों पश्चिमी राज्यों महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में बारिश का कहर जारी है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र की मानें तो यहां 16 जुलाई तक भारी बारिश की (karnatka School Closed) संभावना है। इस बीच, उत्तर कन्नड़ जिले की उपायुक्त (डीसी) लक्ष्मीप्रिया ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट का हवाला देते हुए आज यानी 15 जुलाई को कारवार, अंकोला, कुमता, होन्नावर, भटकल, सिरसी, सिद्धपुर, येल्लापुर, दांडेली और जोइदा तालुकाओं में सभी स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर (School Closed In Karnatka) दी है। ध्यान रहे यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के लिए लागू होगा।

School Closed In Karnatka: 16 जुलाई तक रेड अलर्टआईएमडी के अनुसार, उत्तर कन्नड़ के कैसल रॉक में रविवार को सबसे अधिक 220 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने उत्तर कन्नड़ जिले में 14 जुलाई को 1 बजे से 16 जुलाई रात आठ बजकर 30 मिनट तक भारी बारिश की चेतावनी और रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें रेड अलर्ट के तहत 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश की संभावना रहती है।

बारिश के पानी से ऊफनाई नदियांमौसम विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले सप्ताह में राज्य में कावेरी और कृष्णा बेसिन पर बने बांधों में भारी मात्रा में पानी आने की संभावना है। केंद्रीय जल आयोग ने कर्नाटक के छह बांधो और बैराजों के लिए जल प्रवाह पूर्वानुमान जारी किया है, यहां जल प्रवाह काफी ज्यादा है। कबीनी जलाशय में जलस्तर 85 प्रतिशत से ऊपर जाने के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी छह बांधों और बैराजों से पानी छोड़ा जा सकता है ताकि निचले इलाकों में बाढ़ और ऊपरी इलाकों में जलभराव से बचा जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed