KBC 15: हरियाणा के मयंक बने सबसे कम उम्र के करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने लगाया गले कहा अविश्वसनीय
KBC 15 Mayank Becomes the Youngest Millionaire: क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में आठवीं क्लास के छात्र मयंक ने 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले मयंक सबसे युवा करोड़पति बन गए हैं।
हरियाणा के मयंक बने सबसे कम उम्र के करोड़पति (twitter)
दिए गए विकल्प थे- ए: अब्राहम ऑर्टेलियस, बी: जेरार्डस मर्केटर, सी: जियोवानी बतिस्ता एग्नीस और डी: मार्टिन वाल्डसीमुलर।
सही जवाब था: मार्टिन वाल्डसीमुलर
इस सवाल पर मयंक ने अपनी बची हुई लाइफलाइन 'आस्क दी एक्पर्ट' का इस्तेमाल किया और सही उत्तर दिया- 'मार्टिन वाल्डसीमुलर'
इतनी बड़ी राशि जीतने पर मयंक रोने लगे और अपने माता-पिता और एक्टर को गले लगा लिया।
बिग बी ने कहा, "मैं दर्शकों को बता दूं कि वह सबसे कम उम्र के करोड़पति विजेता हैं।"
मयंक से पूछा गया सात करोड़ का सवाल
इसके बाद सात करोड़ के सवाल के लिए उनसे पूछा गया, ''सूबेदार एनआर निक्कम और हवलदार गजेंद्र सिंह को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किस शहर में आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा रेड स्टार के आदेश से सम्मानित किया गया था?''
विकल्प थे: ए: तब्रिज़, बी: सिडॉन, सी: बटुमि, डी: अल्माटी।
गेम कर दिया क्विट
इस सवाल पर मयंक ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 1 करोड़ रुपये लिए।
7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब तब्रिज था।
मयंक ने कहा: "मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे 'केबीसी जूनियर्स वीक' पर अपना ज्ञान प्रदर्शित करने और अमिताभ सर के सामने गेम खेलने का अवसर मिला, जिन्होंने मुझे पूरे समय प्रेरित किया।"
उन्होंने कहा, ''सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट बनकर इतनी बड़ी रकम जीतना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम शो और बच्चन सर के बड़े प्रशंसक हैं। मैं इस अवसर पर अपने माता-पिता को उनके लगातार मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा जिससे मुझे अच्छा खेलने और 1 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited