NEET UG Result Today News: केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने की नीट में गड़बड़ी की व्यापक जांच की मांग, जानें NTA का विवादों में आने का मुख्य तीन कारण
NEET UG Result Today News: NEET पेपर लीक विवाद हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 18 जून, मंगलवार को केंद्र सरकार से इस साल आयोजित 'नीट' की व्यापक जांच की मांग की। बता दें कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई ने एससी ने कहा कि 0.001% की भी गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जानें एनटीए का विवादों में आने का मुख्य तीन कारण
NEET पेपर लीक विवाद
NEET UG Result Latest News in Hindi: नीट यूजी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इसलिए इससे जुड़ा विवाद भी देशभर में चिंता का विषय है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 18 जून, मंगलवार को केंद्र सरकार से इस साल आयोजित 'नीट' की व्यापक जांच की मांग की। (NEET UG 2024 Paper Leak) एक बयान में सीएम विजयन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को नोटिस भेजा है। जानें एनटीए का विवादों में आने का मुख्य तीन कारण
सीएम विजयन ने कहा, "यह ध्यान देने की बात है कि केंद्र ने परीक्षा के संचालन में गंभीर खामियों के बारे में कुछ नहीं किया है। (NEET UG 2024 News) परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया है।"
"यह ध्यान देने योग्य है कि जब राज्य सरकार ने यह परीक्षा आयोजित की थी, तो चीजें एकदम सही तरीके से हुई थीं। (NEET UG 2024 Result Update) केंद्र ने इसे बदल दिया और अब इस परीक्षा के संचालन में खामियों की खबरों के बावजूद, आज तक न तो केंद्र और न ही परीक्षण एजेंसी ने इस बारे में एक शब्द कहा है कि क्या हुआ है।"
इसलिए हम मांग करते हैं कि केंद्र अपनी चुप्पी तोड़े और इस गड़बड़ी की व्यापक जांच की घोषणा कर छात्रों और उनके अभिभावकों की आशंकाओं और चिंताओं को दूर करे।
एनटीए का विवादों में आने का कारण
- नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता
- पेपर के दौरान टेक्निकल दिक्कत आने से कुछ छात्रों को ग्रेस मार्क्स देना
- निर्धारित समय से पहले नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा
क्या हुआ 18 जून की सुनवाई में
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (परीक्षा का आयोजन कराने वाले एजेंसी) और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कल सुनवाई ने एससी ने कहा कि 0.001% की भी गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। (NEET UG News Today) जबकि इससे पहले का अपडेट यह था कि केवल 1,563 छात्रों का नीट यूजी रिजल्ट रद्द किया गया था, यह 1563 वे छात्र थे जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था।
IANS इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited