Kerala Plus Two Result 2024: आज इस समय जारी होगा केरल बोर्ड का रिजल्ट, dhse.kerala.gov.in से करें चेक

Kerala Plus Two Result 2024 Date and Time: केरल आज, 9 मई 2024 को केरल प्लस टू रिजल्ट 2024 यानी इंटरमीडियट परीक्षा के परिणाम जारी करने वाला है, छात्र यहां से देखें किस समय जारी होगा केरल बोर्ड का रिजल्ट व कैसे कर सकेंगे चेक

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट का दिन व समय

Kerala Plus Two Result 2024 Date and Time: Department of Higher Secondary Education, DHSE Kerala Plus Two Result 2024 की घोषणा आज 9 मई को की जानी है, केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है, तब से लगातार केरल बोर्ड 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जो कि आज खत्म होने वाला है। Kerala Plus Two Result 2024 की घोषणा आज उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग, डीएचएसई केरल द्वारा की जाएगी। Kerala Plus Two Result 2024 School Wise जारी किया जाएगा। छात्र यहां से देखें किस समय जारी होगा केरल बोर्ड का रिजल्ट व कैसे कर सकेंगे चेक

Kerala Plus Two Result 2024 Date, केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी?

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 आज 9 मई को जारी किया जाना है, एक बार जारी होने के बाद केरल बोर्ड 12वीं के छात्र टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन timesnowhindi.com/education से अपना परिणाम देख सकेंगे।

Kerala Plus Two Result 2024 Time, केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किस समय आएगा?

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दिन में 3 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा, बता दें इस वर्ष कुल 4,41,120 लाख छात्र केरल डीएचएसई परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं।

End Of Feed