Khan Sir Motivational Quotes for Aspirants: छत को बहुत गुरूर था छत होने पर, छात्रों में जोश भर देंगे खान सर के ये कोट्स

Khan Sir Motivational Quotes for UPSC Aspirants: अपनी शानदार शैली में पढ़ाने के लिए पहचाने जाने वाले खान सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। Youtube पर खान सर को देखने वाले लोगों की संख्या 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से भी अधिक हैं। खान सर के विचार यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं में ऊर्जा भर देते हैं।

Khan Sir Motivational Quotes for UPSC Aspirants

Khan Sir Motivational Quotes for UPSC Aspirants

Khan Sir Motivational Quotes for UPSC Aspirants: Youtube पर खान सर को देखने वाले लोगों की संख्या 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से भी अधिक हैं। खान सर के विचार यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं में ऊर्जा भर देते हैं। दिसम्बर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे खान सर का असली नाम “फैजल खान” है। खान सर अभी पटना में रहते हैं और वही अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं। खान सर ने अपनी स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र आज खान सर के नाम से अज्ञात नहीं होगा। अपनी अद्भुत भाषा शैली के लिए पहचाने जाने वाले खान सर पटना शहर में अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं। खान सर बताते हैं कि उनका सपना सेना में जाने का था लेकिन मेडिकल अनफिट होने की वजह से वह सेना में नहीं जा सके। खान सर अपना सपना पूरा नहीं कर सके लेकिन आज हजारों छात्रों के सपने पूरा करा रहे हैं।

Motivational Quotes by Khan Sir

  • मेहनत बता देती है की परिणाम कैसे मिलेगा वरना परिणाम तो बता ही देता हैं की आपका मेहनत कैसा था।
  • पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली हुई पहचान आजीवन बनी रहती है।
  • छत को बहुत गुरूर था छत होने का, एक मंजिल और बन गया अब छत फर्श बन गया।
  • अपनी मंजिल को भुला कर जिया तो क्या जिया, हैं दम तुझमें तो उसे पाकर दिखा। लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी, और बोल उस किस्मत से कि दम है तो मिटा के दिखा।
  • आपको अगर दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ, बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बना कर जाएगी।
  • दिन में सभी के लिए 24 घंटे होते हैं, लेकिन इसी 24 घण्टे में किसी को प्यार करके ‘पति’ बनने का शौक है और किसी को मेहनत करके ‘करोड़पति’ बनने का। आप सोचिये की आपको क्या बनना है।
  • आप अपने आप के ऊपर समय दीजिए, खुद को डेवलेप कीजिए। जब अपना समय आप अपने ऊपर खर्च करते हैं तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करते हैं।
  • मिजाज में कुछ सख्ती रखिए, क्योंकि लोग पी जाते अगर समुद्र खारा नहीं होता।
  • सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है।
  • परेशानियों से कभी नहीं घबराइएगा क्योंकि आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना जरूरी है, क्योंकि छांव आते ही इंसान के कदम रुक जाते हैं लेकिन धूप में कभी कदम नहीं रुकते।

“मेहनत बता देती है की परिणाम कैसे मिलेगा वरना परिणाम तो बता ही देता हैं की आपका मेहनत कैसा था”, खान सर का ये शानदार विचार हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। आज हमारे लेख में खान सर के ऐसे ही शानदार कोट्स शामिल हैं जो आपको जीवन की किसी भी परीक्षा में लगातार आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited