कोटा DM डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने छात्रों के साथ किया डिनर, साझा किया अपने जीवन का किस्सा
Kota DM Ravinder Goswami Success Story: कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने हाल ही में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों का भी जवाब दिया।
Kota DM Ravinder Goswami Success Story
Kota DM Ravinder Goswami Success Story: शिक्षा नगरी कोटा में स्टूडेंट्स को सक्सेस मंत्र दिए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी खुद छात्रों के साथ डिनर कर रहे और उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मोटिवेशनल प्रोग्राम में भाग लिया और अपने जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मन लगाकर मेहनत करें, फल अच्छा ही मिलेगा। साथ ही अपने आप को खुश रखें और सकारात्मक सोच अपनाएं। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों के भी जवाब दिए।संबंधित खबरें
बताई विफलता की कहानी
कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी को बताया कि वह भी 2001 में पीएमटी की कोचिंग के लिए कोटा आए थे। हालांकि, यहां मन न लगने पर उन्होंने घर से ही तैयारी करने का फैसला किया। पीएमटी के पहले अटेम्प्ट में तो उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर उन्होंने दोबारा प्रयास किया और इस बार सफल भी हुए। संबंधित खबरें
यूपीएससी एग्जाम किया क्रैक
डॉ रविंद्र गोस्वामी ने इसके बाद सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस किया और अस्पताल में नौकरी भी की। इस दौरान उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और ऑल इंडिया 152 रैंक हासिल की। जिला कलेक्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें विफलता से निराश होने की जगह इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्म में विश्वास रखो, फल जरुर मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा।संबंधित खबरें
स्टूडेंट्स को दी सलाह
जिला कलेक्टर गोस्वामी ने कहा कि जीवन में बड़े लक्ष्य तय करें, विफलता से निराश न हो और हार न मानें। इसकी जगह विफलताओं से सीखते हुए और उसे चुनौती देते हुए जीवन में आगे बढ़ें। लेकिन याद रहे कि जीवन में गलतियां वापस न दोहराएं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited