कोटा में हेपेटाइटिस का प्रकोप, 18 वर्षीय नीट छात्र ने गंवाई जान, प्रशासन सख्त

Kota: राजस्थान के कोटा शहर में हेपेटाइटिस ए के संक्रण से एक 18 वर्षीय नीट छात्र ने अपनी जान गंवा दी। वहीं कोचिंग सेंटर्स के 35 से अधिक छात्रों में हेपेटाइटिस ए पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने भी चिंता जताई है। उन्होंन कल यानी 17 नवंबर को प्रशासन की वर्चुअल बैठक बुलाई है।

Hepatitis

हेपेटाइटिस से कोटा के 18 वर्षीय नीट छात्र ने गंवाई जान

मुख्य बातें
  • 18 वर्षीय नीट छात्र की हेपेटाइटिस से हुई मौत
  • 35 से अधिक छात्रों में संक्रमण पाया गया पॉजिटिव
  • लोकसभा स्पीपर ओम बिरला ने जताई चिंता, एक्शन में प्रशासन

Rajasthan, Kota: कोचिंग सेंटर्स के हब का तबगा मिले राजस्थान के कोटा शहर में हेपटाइटिस ए बीमारी के फैलने से छात्रों में दहशत का माहौल है। आए दिन हेपेटाइटिस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। हाल ही में इस बामारी के संक्रमण से जवाहर नगर के एक 18 वर्षीय नीट छात्र ने अपनी जान गंवा दी। वहीं कोचिंग सेंटर्स के 35 से अधिक (Kota Hepatitc Disease News) छात्रों में हेपेटाइटिस ए पॉजिटिव पाया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृत छात्र वैभव राय पश्चिम बंगाल का मूल निवासी था और पिछले कई सालों से परिवार के साथ राजस्थान के कौथून में रहता था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।

वैभव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि छात्र को तेज बुखार और पीलिया था, कुछ ही घंटो के भीतर हेपेटाइटिस हेपेटिक ए में बिगड़ गया। जिससे मस्तिष्क में सूजन आ गई और शनिवार देर रात मरीज ने दम तोड़ दिया। कोटा के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, शहर के सभी कोचिंग सेंटर्स व हास्टल में खाने पीने की जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने वाले छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

साथ ही करीब 100 हास्टल का सर्वे किया गया है। हास्टल व कोचिंग सेंटर्स में पानी फिल्टर करने वाले आरओ को बदलवाया गया है। हास्टल संचालकों को छात्रों को ताजा भोजन और पानी के साथ साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया है।

ओम बिरला ने जताई चिंता

इस मामले को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने भी चिंता जताई है। उन्होंन कल यानी 17 नवंबर को प्रशासन की वर्चुअल बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान उपचार व बचाव समिति मौजूद रहेगी। हेपेटाइटिस के कारण चिकित्सा विभाग में पूरी तरह ले हड़कंप मचा हुआ है। छात्रों का कहना है कि, पिछले की दिनों से कोचिंग एरिया में दूषित पानी सप्लाई की जा रही थी और पेयजल के लिए टैंकर मंगवाया जा रहा था, जो इस बीमारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण है।

हालांकि इस पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 100 से अधिक कोचिंग सेंटर्स व हास्टल से पानी के सैंपल लिए हैं और इसे जांच के लिए भेज दिया है। इसके अलावा जिले के दो बोरिंग को बंद करवा दिया गया है, जहां से पानी सप्लाई किया जा रहा था।

क्या है हेपेटाइटिस, Hepatitis Symptoms

कोरोना वायरस के अलावा हेपेटाइटिस बी और सी दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस है। आपको शायद ही पता होगा कि, यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौत का जिम्मेदार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी के शिकार हैं। इस बीमारी के कारण लिवर पर सूजन आ जाती है और हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम कोशिकाओं पर अटैक करता है। यह पांच प्रकार ए, बी, सी, डी और ई होता है। ए, बी और सी वायरस को सबसे खतरनाक माना जाता है।

इसके शुरुआती लक्षण की बात करें तो मरीज को शुरुआत में तेज बुखार, उल्टी, दस्त, पेशाब में पीलापन, पेट दर्द आदि लक्षण देखने को मिल सकता है। यदि समय पर इसका इलाज ना करवाया जाए तो यह गंभीर रूप धारण कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited