Kota Student Suicide: आत्महत्या से पहले छात्रा का परिवार को भावुक मैसेज, फिर 10वीं मंजिल से लगा दी छलांग
NEET Student Suicide: कोटा में एक नीट परीक्षार्थी ने 10वीं मंजिल के अपार्टमेंट से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले उसने अपने माता-पिता के लिए अलविदा मैसेज छोड़ा था। पिछले एक महीने में शहर में इस तरह की यह तीसरी घटना है।
कोटा में छात्रा की आत्महत्या
कोटा: आत्महत्या के एक और दुखद मामले में राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक 17 साल के एनईईटी उम्मीदवार ने कोटा के लैंडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रावास यानी हॉस्टल की इमारत के अंदर 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। वह राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली थी। इमारत से कूदने से पहले नीट एस्पेरेंट ने अलविदा मैसेज छोड़ते हुए छलांग लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा कोटा के एक कोचिंग संस्थान में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी। यह अभी भी अनिश्चित है कि क्या मामला एक आत्मघाती दुर्घटना है या फिर जानबूझकर उठाया गया कदम।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के बयान में यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह जिस मंजिल से गिरी थी, वह कौन सी थी। अभी कारण का पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच जारी है। घटना 8 फरवरी, 2023 को दिन में बाद में लैंडमार्क सिटी, कोटा कृष्णा पैराडाइज बिल्डिंग में हुई।
अभी तक केवल यह पता चला है कि उम्मीदवार एनईईटी की तैयारी कर रही थी और एक कोचिंग संस्थान में छात्रा थी। घटना से पहले छात्रा ने एक अलविदा नोट छोड़ा था। घटना के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।
किसी कोचिंग संस्थान की छात्रा के ऊंची इमारत से कूदने की कथित तौर पर यह तीसरी घटना है और पिछले 10 दिनों में यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के एक 20 साल के उम्मीदवार ने एक इमारत से छलांग लगा दी थी और जनवरी में महाराष्ट्र के एक नीट उम्मीदवार ने अपार्टमेंट से छलांग लगाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
NVS Class 6 Admit Card: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम? जिससे करोड़ों स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में मिल सकता है फायदा
12th Pass Education Loan Process: 12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए कैसे करते हैं आवेदन, जानें किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत
Mahakumbh Essay, Nibandh In Hindi: महाकुंभ पर कुछ इस तरह लिखें निबंध, मिलेंगे पूरे मार्क्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited