Kranti Diwas Speech, Quotes In Hindi 2023: क्रांति दिवस पर सबसे सरल और दमदार भाषण, जोश से भर देंगे ये देशभक्ति विशेज व कोट्स

Kranti Diwas Speech, Bhashan, Quotes, Poster In Hindi 2023: भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 8 अगस्त को की थी और 9 अगस्त 1942 को इसको जमीनी स्तर पर लागू किया गया। देश के स्वतंत्रता संग्राम में इस आंदोलन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसे अगस्त क्रांति (August Kranti Diwas) के रूप में भी जाना जाता है।

Kranti Diwas Speech, Quotes, Poster: क्रांति दिवस स्पीच, भाषण, कोट्स और पोस्टर

Kranti Diwas Speech, Bhashan, Quotes, Poster In Hindi 2023: भारत देश को आजादी यूं ही नहीं मिली इसके लिए ना जाने कितनी माताओं की गोद सूनी हुई और ना जाने कितनी बहनों ने अपना सिंदूर कुर्बान (Kranti Diwas Speech) दर दिया। तब जाकर भारत 200 वर्षों बाद गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ। इस बार हम आजादी की 76वीं वर्षगाठ मनाने जा (Kranti Diwas Speech In Hindi) रहे हैं। अगस्त माह के साथ आजादी के महोत्व की तैयारियों शुरू हो (Kranti Diwas Quotes In Hindi) जाती हैं। यह वही महीना है जब महात्मा गांधी जी ने देश को 'करो या मरो' का नारा (Quit India Speech In Hindi) दिया। इस नारे ने देश के सभी नागरिकों को आजादी के प्रति देशभक्ति की भावना (Kranti Diwas Poster) जागृत की।
संबंधित खबरें
Independence Day Speech, Bhashan, Essay In Hindi: Click Here
संबंधित खबरें
09 अगस्त की तारीख का भारतीय इतिहास में विशेष महत्व है। 08 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन चलाने का फैसला किया तथा 09 अगस्त 1942 को इसको जमीनी स्तर पर लागू किया गया, इसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है। कल पूरे देश में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाएगा। खासकर स्कूल व कॉलेजों में इस दिन बड़े जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन तरह तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही क्रांति दिवस के इतिहास व महत्व का जिक्र करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपको अपने स्पीच को सरल व दमदार बनाने के लिए शानदार टिप्स बताएंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed