karresults.nic.in, KSEAB Karnatka PUC Exam 2 Result 2024: जारी हो गया कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 2 का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
KSEAB Karnatka PUC Exam 2 Result 2024 On kseab.karnatka.gov.in karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड आज यानी 21 मई 2024, मंगलवार को दोपहर 3 बजे केएसईएबी पीयूसी 2 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnatka.gov.in karresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
KSEAB Karnatka PUC Exam 2 Result 2024: यहां चेक करें केएसईएबी पीयूसी एग्जाम 2 का रिजल्ट
KSEAB Karnatka PUC Exam 2 Result 2024 On kseab.karnatka.gov.in karresults.nic.in: कर्नाटक पीयूसी 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अहम (Karnatka PUC Exam 2 Result) सूचना है। कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड ने (KSEAB) आज यानी 21 मई 2024 को ठीक 3 बजे प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट परीक्षा (PUC 2nd Exam) का परिणाम घोषित कर (KSEAB PUC 2nd Result) दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnatka.gov.in karresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र यहां अपना केएसईएबी पीयूसी 2 सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस बार कर्नाटक पीयूसी 2 परीक्षा का पास पर्सेंटेज कुल 81.15 प्रतिशत दर्ज किया गया है। आर्ट्स का रिजल्ट 68.36% है। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 80.94 और साइंस स्ट्रीम का परिणाम 89.96 फीसदी है। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
Karnatka PUC 2nd Supplementary Resultkseab.karnatka.gov.in
karresults.nic.in
How To Check KSEAB Karnatka PUC Exam 2 Result 2024- सबसे पहले KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर KSEAB Karnatka PUC Exam 2 Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना Roll Number और DOB दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्कोर कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
Karnatka PUC 2nd Supplementary Result: दो पालियों में परीक्षा
कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पालियों में निर्धारित थी। बीते वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 3,59,612 छात्राएं शामिल हुई थी। जिसमें से कुल 3,05,212 छात्राएं पास हुई थी।वहीं यहां 3,21,467 छात्रों में से 2 लाख 47 हजार 478 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Haryana Board Exam Date Changed: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है छात्रों की चिंता! देखें नया टाइमटेबल
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: ऐसे तैयार करें गणतंत्र दिवस का भाषण, तालियों से गूंज उठेगा हॉल
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited