KTET October Result 2023: घोषित हुए केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम, तुरंत देखें अपना स्कोर

KTET October Result 2023: केरल परीक्षा भवन ने आज, 28 फरवरी, 2024 को केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा, KTET October 2023 Result की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार kerala.gov.in व यहां दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना स्कोर देखें।

केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम

KTET October Result 2023 official Website: केरल परीक्षा भवन ने आज, 28 फरवरी, 2024 को केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 परिणाम जारी कर दिया है। KTET October 2023 Result को (Kerala Pareeksha Bhavan Official Website) kerala.gov.in पर जारी किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना स्कोर देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

KTET October 2023 Exam पूरे राज्य में 29 और 30 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। अब, परीक्षा प्राधिकरण ने केरल KTET Result 2024 की घोषणा की है।

संबंधित खबरें

उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर अपने 'रजिस्टर नंबर' और 'जन्म तिथि' जैसी जानकारी से लॉग इन करें, फिर स्कोरकार्ड देखें।

संबंधित खबरें
End Of Feed