KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी मौका, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन
KVS Admission 2023 Class 1 Registration Last Date: कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए केवीएस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल समाप्त होगी। 17 अप्रैल को kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवार लगातार आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपडेट्स को चेक कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।
KVS एडमिशन 2023
केन्द्रीय विद्यालय संगठन कल, 17 अप्रैल से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म कर देगा। आवेदन प्रपत्र kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 'शैक्षिक वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27.03.2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और 17.04.2023 को शाम 07:00 बजे बंद होगा। प्रवेश विवरण वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in और Android MobileApp पर उपलब्ध है।'संबंधित खबरें
कक्षा-1 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 31 मार्च 2023 को 6 साल होगी।संबंधित खबरें
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक - KVS Class 1 Admission 2023 registrationसंबंधित खबरें
KVS कक्षा 1 प्रवेश 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशनसंबंधित खबरें
आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएंसंबंधित खबरें
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ेंसंबंधित खबरें
प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेज अपलोड करनासंबंधित खबरें
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।संबंधित खबरें
जो भी उम्मीवार केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए अपने बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं उन्हें इस काम को अब थोड़ा जल्दी करना होगा क्योंकि इसकी समय सीमा अब खत्म हो रही है और इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लगातार अपडेट को चेक किया जा सकता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited