होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

KVS Admission 2025 26: फटाफट करा लें एडमिशन, बाल वाटिका के लिए बंद होने वाला है एडमिशन पोर्टल, जानें क्या है लास्ट डेट

KVS Admission 2025 26 Last Date: केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन एडमिशन पोर्टल कल 21 मार्च को बंद होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन केवी में कराना चाहते हैं, तो इस मौके का फायदा उठाएं।

KVS Admission 2025 Last date for BAlvatikaKVS Admission 2025 Last date for BAlvatikaKVS Admission 2025 Last date for BAlvatika

केवीएस प्रवेश 2025 बालवाटिका के लिए अंतिम तिथि (image - canva)

KVS Admission 2025 26 Last Date: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) कक्षा 1 और बालवाटिका (स्तर 1, 2 और 3) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जल्द बंद करने वाला है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2025 है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन केवी में कक्षा 1 और बालवाटिका में कराना चाहते हैं, तो इस मौके का फायदा उठाएं। इच्छुक अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

KVS Admission 2025 26 Date

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 7 मार्च, 2025 को केवीएस प्रवेश 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल 21 मार्च को खत्म हो रही है। माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से प्रवेश दौर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

kvs admission 2025 26 age limit

End Of Feed