KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में RTE के तहत कितनी सीटों पर दाखिला मिलता है? समझें सबसे जरूरी नियम

How to Get Admission through RTE: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए एडमिशन चल रहे हैं। अभिभावक kvsonlineadmission.kvs.gov.in की मदद से अपने बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जानें एडमिशन के लिए क्या चीजें हैं जरूरी? RTE के तहत कितनी सीटों पर मिलता है दाखिला, समझें सबसे जरूरी नियम

How to Get Admission through RTE

केंद्रीय विद्यालय में RTE के तहत दाखिला

How to Get Admission through RTE: यदि आप 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का नामांकन कराने पर विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए एडमिशन चल रहे हैं। अभिभावक kvsonlineadmission.kvs.gov.in की मदद से अपने बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जानें एडमिशन के लिए क्या चीजें हैं जरूरी? RTE के तहत कितनी सीटों पर मिलता है दाखिला, समझें सबसे जरूरी नियम

क्या है केंद्रीय विद्यालय या केवी (KV)

केवी जिसे केंद्रीय विद्यालय के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की एक प्रतिष्ठित श्रृंखला है। केंद्रीय विद्यालय का कई कारणों से नाम है, जैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती फीस और विकास पर ध्यान केंद्रित करना इत्यादि। यही कुछ कारण है कि बहुत से माता पिता अपने बच्चे का एडमिशन सिर्फ केवी में चाहते हैं।

आरटीई के तहत दाखिला - RTE Admission Form 2024-25

बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत भी दाखिला मिलता है। आरटीई एडमिशन 2024 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को ही निश्चित सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इस योजना के तहत राज्य के सभी निजी स्कूलों के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को 25% आरक्षित सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।

RTE Admission के लिए जरूरी दस्तावेज - RTE Admission 2024-25 Documents

आरटीई के तहत दाखिला के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड आदि।

आरटीई के तहत कैसे लें दाखिला - RTE Admission

आरटीई के तहत दाखिले के लिए kvs admission portal पर जाने की जरूरत नहीं होती।

  1. सबसे पहले rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब 'न्यू एप्लीकेशन/ स्टूडेंट लॉगिन' पर क्लिक करें।
  3. अब पंजीकरण का विकल्प चुनें।
  4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, लेकिन बड़ी सावधानी से
  5. आरटीई एडमिशन 2024 की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश मिलना कोई आसान नहीं है। हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो बंद हो गई है, लेकिन कभी कदार विंडो को फिर से खोल दिया जाता है। बहरहाल, अब अगला स्टेप 1st provisionally selected list आनी है, जो कि इसी माह जारी कर दी जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए बहुत बड़ी संख्या में फॉर्म आते हैं ऐसे में (Kendriya Vidyalaya Admission) फॉर्म का चुनाव करने के लिए लॉटरी का आयोजन किया जाता है। इस 22 अप्रैल, 2024 को लॉटरी के जरिए स्टूडेंट्स को केंद्रीय विद्यालय में सीट आवंटित की जाएगी। सभी सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस बीपीएल और नॉन क्रीमी ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited