KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला
KVS Balvatika Admission: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका (प्राथमिक कक्षाओं) में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर आवेदन जारी हैं। आइये जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है।

KVS Balvatika Admission
KVS Balvatika Admission: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका (प्राथमिक कक्षाओं) में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर आवेदन जारी हैं। आइये जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है। केंद्रीय विद्यालय देश के बेहतरीन सरकारी स्कूलों में से एक है, जहां एडमिशन पाना आसान नहीं है। पहले यहां सिर्फ कक्षा 1 से पढ़ाई होती थी, लेकिन अब बालवाटिका के जरिए छोटे बच्चों (3 से 6 साल) को भी पढ़ाई का मौका मिल रहा है। यह केवीएस की प्री-प्राइमरी शिक्षा की पहल है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत शुरू किया गया है। इ
समें नर्सरी, LKG और UKG जैसी क्लास होती हैं, जहां बच्चों को खेल और इंटरैक्टिव तरीकों से पढ़ाया जाता है, ताकि उनकी शुरुआती शिक्षा की नींव मजबूत हो। बालवाटिका एडमिशन 2025-26 से जुड़ी सभी जानकारी balvatika.kvs.gov.in पर देखी जा सकती है।
बाल वाटिका में चयन प्रक्रिया:
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नही है। यहां लॉटरी सिस्टम के जरिए बच्चों का चयन होता हैं।
प्राथमिकता श्रेणियां (Priority Categories):
पहली प्राथमिकता: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है।
RTE कोटा: SC/ST/OBC/EWS/BPL वर्ग के बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित हैं (शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत)।
अन्य श्रेणियां: राज्य सरकार के कर्मचारी और निजी क्षेत्र से जुड़े अभिभावकों के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस:
मासिक फीस: हर महीने 500 रुपये लिए जाते हैं, जो विकास निधि (VVF) के लिए होते हैं
ट्यूशन फीस: आमतौर पर कोई ट्यूशन फीस नहीं होती, क्योंकि यह प्री-प्राइमरी स्तर है।
तिमाही फीस: फीस हर तीन महीने में 1500 रुपये जमा करनी होती है।
किसे मिलती है छूट:
RTE (शिक्षा का अधिकार) कोटा: अगर बच्चे को SC/ST/OBC/EWS कोटे में एडमिशन मिलता है, तो कोई फीस नहीं लगेगी (जरूरी दस्तावेज देने होंगे)।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे: इन बच्चों को आमतौर पर कम फीस देनी पड़ती है और कुछ मामलों में छूट भी मिल सकती है।
एकल बेटी (Single Girl Child): कक्षा 1 से ऊपर की कक्षाओं में फीस में छूट मिलती है, लेकिन बालवाटिका में यह नियम लागू नहीं है।
जरूरी सूचना:
बाल वाटिका में 1 सप्ताह में 5 दिन क्लासेस चलते हैं।
बाल वाटिका मे कोई ड्रेस कोड नहीं होता है।
बाल वाटिका में प्रतिदिन 3 घंटे क्लासेस चलते हैं।
बाल वाटिका की सुविधा सभी केंद्रीय विद्यालयों में उपलब्ध नहीं है।
यह कुछ चुनिंदा स्कूलों (लगभग 450+) में ही उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

नेशनल कॉलेज में एडमिशन की डेट 31 मई तक बढ़ी, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं आवेदन

Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Date LIVE: कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से मिलेगी मार्कशीट

UPSC Calendar 2026: जारी हो गया यूपीएससी कैलेंडर, जानें कब है सिविल सर्विसेस प्री व मेंस परीक्षा

RPSC PTI and Librarian Answer key: पीटीआई और लाइब्रेरियन प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति

Tamil Nadu Board TNHSE +1 Result 2025 DECLARED LIVE: जारी हुआ तमिलनाडु बोर्ड HSE+1 रिजल्ट, 92.09% छात्र हुए पास, ठीक इस समय एक्टिव हो जाएगा रिजल्ट लिंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited