होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला

KVS Balvatika Admission: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका (प्राथमिक कक्षाओं) में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर आवेदन जारी हैं। आइये जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है।

KVS Balvatika AdmissionKVS Balvatika AdmissionKVS Balvatika Admission

KVS Balvatika Admission

KVS Balvatika Admission: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका (प्राथमिक कक्षाओं) में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर आवेदन जारी हैं। आइये जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस कितनी है। केंद्रीय विद्यालय देश के बेहतरीन सरकारी स्कूलों में से एक है, जहां एडमिशन पाना आसान नहीं है। पहले यहां सिर्फ कक्षा 1 से पढ़ाई होती थी, लेकिन अब बालवाटिका के जरिए छोटे बच्चों (3 से 6 साल) को भी पढ़ाई का मौका मिल रहा है। यह केवीएस की प्री-प्राइमरी शिक्षा की पहल है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत शुरू किया गया है। इ

समें नर्सरी, LKG और UKG जैसी क्लास होती हैं, जहां बच्चों को खेल और इंटरैक्टिव तरीकों से पढ़ाया जाता है, ताकि उनकी शुरुआती शिक्षा की नींव मजबूत हो। बालवाटिका एडमिशन 2025-26 से जुड़ी सभी जानकारी balvatika.kvs.gov.in पर देखी जा सकती है।

बाल वाटिका में चयन प्रक्रिया:

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नही है। यहां लॉटरी सिस्टम के जरिए बच्चों का चयन होता हैं।

End Of Feed