KVS CBT Exam 2023: बदल गईं केवीएस परीक्षा की तिथियां, जारी हुआ नया नोटिस

KVS CBT Exam 2023 Date Revised: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस सीबीटी परीक्षा 2023 की तिथियां बदल दी हैं। बता दें, 9 फरवरी को जारी नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों के लिए संशोधित परीक्षा तिथि सूचना केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in के साथ साथ यहां दी गई हैं।

बदल गईं केवीएस 2023 परीक्षा की तिथियां

KVS CBT Exam 2023 Date Revised: Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS CBT Exam 2023 की तिथियों में बदलाव किया गया है, बता दें, 9 फरवरी को जारी नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों के लिए संशोधित परीक्षा तिथि सूचना केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in के साथ साथ यहां दी गई हैं। बता दें, केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस सीबीटी परीक्षा 2023 के लिए जो संशोधित परीक्षा तिथियां जारी की हैं, उसके कारण कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव का आना है।

ऐसे देखें आधिकारिक व रिवाइज्ड परीक्षा तिथियां

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर Announcements पर क्लिक करें। अब Revised Schedule of Computer Based Test (Direct Recruitment) पर क्लिक करें। पीडीएफ लिंक खोल लें।

End Of Feed