KVS CBT Exam 2023: बदल गईं केवीएस परीक्षा की तिथियां, जारी हुआ नया नोटिस
KVS CBT Exam 2023 Date Revised: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस सीबीटी परीक्षा 2023 की तिथियां बदल दी हैं। बता दें, 9 फरवरी को जारी नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों के लिए संशोधित परीक्षा तिथि सूचना केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in के साथ साथ यहां दी गई हैं।
बदल गईं केवीएस 2023 परीक्षा की तिथियां
KVS CBT Exam 2023 Date Revised: Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS CBT Exam 2023 की तिथियों में बदलाव किया गया है, बता दें, 9 फरवरी को जारी नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों के लिए संशोधित परीक्षा तिथि सूचना केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in के साथ साथ यहां दी गई हैं। बता दें, केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस सीबीटी परीक्षा 2023 के लिए जो संशोधित परीक्षा तिथियां जारी की हैं, उसके कारण कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव का आना है।
ऐसे देखें आधिकारिक व रिवाइज्ड परीक्षा तिथियां
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर Announcements पर क्लिक करें। अब Revised Schedule of Computer Based Test (Direct Recruitment) पर क्लिक करें। पीडीएफ लिंक खोल लें।
संशोधित परीक्षा तिथियां
- 7 फरवरी को सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner)
- 8 फरवरी को प्राचार्य (Principal)
- 9 फरवरी को वाइस प्रिंसिपल (Vice Principal) और पीआरटी (PRT—Music)
- 12-14 फरवरी को टीजीटी (TGT)
- 17-20 फरवरी को पीजीटी (PGT)
- 20 फरवरी को हिंदी अनुवादक (Hindi Translator)
- 21 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher)
- 22 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) और जूनियर सचिवालय सहायक (Jr Secretariat Assistant) व प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) और असिस्टेंट इंजीनियर (Asstt Engineer)
- 23 फरवरी को पीजीटी (PGT)
- 24, 25, 26, 28 फरवरी को प्राइमरी टीचर (Primary Teacher)
- 1, 2, 4 एवं 5 मार्च को जूनियर सचिवालय सहायक (Jr Secretariat Assistant)
- 5 मार्च को स्टेनो ग्रेड 2 (Stenographer Grade II)
- 6 मार्च को लाइब्रेरियन (Librarian)
- 11 मार्च को सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायक (Asstt Section Officer and Senior Secretariat Assistant) का आयोजन किया जाएगा।
भरे जाएंगे 6990 पद
7 फरवरी को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर की पर्ची जारी की गई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों की 6990 रिक्तियों को भरेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited