KVS PRT Result 2023: कब तक जारी होगा केवीएस पीआरटी परीक्षा का परिणाम, यहां से करें चेक

KVS PRT Result 2023 Date and Time: केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इसे kvsangathan.nic.in पर से चेक व डाउनलोड किया जा सकेगा।

केवीएस पीआरटी परीक्षा का परिणाम (Image - Canva)

Kendriya Vidyalay Sangathan KVS PRT Result 2023 का इंतजार जल्द खत्म होने की संभावना है। बता दें, केवीएस ने टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होना बचा है। उम्मीद की जा रही है, इन रिजल्ट्स को KVS Official Website- kvsangathan.nic.in पर सितंबर अंत तक जारी किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राथमिक शिक्षक के परिणाम की जांच के लिए उम्मीदवार 6 महीने से इंतजार कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
संगठन ने केवीएस टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य सभी गैर-शिक्षण व्यवसायों सहित अन्य सभी परीक्षाओं के केवीएस पीआरटी परिणाम की घोषणा की है, लेकिन प्राथमिक शिक्षक का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया है। यदि आप भी केवीएस पीआरटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आपको केवीएस पीआरटी परिणाम 2023 जारी होने की अस्थाई तिथि जरूर पता होना चाहिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed