KVS PRT Result 2023: kvsangathan.nic.in पर केवीएस रिजल्ट व फाइनल आंसर की, ऐसे करें चेक

KVS PRT Result 2023: क्या आपने भी इस बार केवीएस की (KVS PRT Exam 2023) परीक्षा में भाग लिया था। बता दें, क्रेडिंशियल तैयार रखें क्योंकि कभी भी इन रिजल्ट्स को जारी किया जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन इन रिजल्ट्स को kvsangathan.nic.in पर जारी करेगा। देखें रिजल्ट लिंक व कब तक चेक करें रिजल्ट

केवीएस रिजल्ट 2023

KVS PRT Result 2023:रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीआरटी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है, और इसे कभी भी जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से इन्हें चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि केवीएस ने इससे पहले प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य पद के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी, लेकिन अभी पीआरटी का रिजल्ट आना बाकी है।

केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर KVS PRT Result 2023 रिजल्ट देख सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर रिजल्ट लिंक को जल्द ही यहां शेयर किया जाएगा। KVS PRT Exam परीक्षा 21 से 28 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी।

6414 पदों को भरा जाएगा

प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा के माध्यम से 6414 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए स्नातक के साथ सीटेट पेपर 1 भी पास करना जरूरी है। इसके अलावा 30 साल तक के युवा इन पदों के लिए आवेदन के पात्र होते हैं।

End Of Feed