KVS Recruitment 2022: खुशखबरी! टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती, बिना इंटरव्यू के सीधी भर्ती

KVS Recruitment 2022-23: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में स्टाफ की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Teaching And Non Teaching Staff Recruitment

टीजीटी, पीजीटी, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य के पदों पर वैकेंसी

मुख्य बातें
  • केवीएस ने टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के 4 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन।
  • टीजीटी व पीजीटी शिक्षक के लिए कर सकते हैं अप्लाई।

KVS Recruitment 2022 Sarkari Result: शिक्षक के पदों पर नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, विभिन्न विषयों के टीजीटी व पीजीटी के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से शिक्षक के पदों पर भर्ती का इंतजार कर (KVS Recruitment 2022 Notification) रहे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। संगठन द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह से प्रारंभ होगी। कंट्रोलर अधिकारी द्वारा आवेदन लिंक बनाने और कर्मचारियों को भेजने की अंतिम तिथि 09 नवंबर 2022 है। यहां ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2022 है।

यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों में अस्थायी रूप से बने केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम डेट व एडमिट कार्ड से संबंधित अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया (KVS Recruitment 2022 Qualification) गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि, जनवरी 2023 तक परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यहां आप आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे में नौकरी की बहार, 10वीं 12वीं पास ग्रेजुएट करें अप्लाई

KVS Recruitment 2022-23, किन पदों पर कितनी वैकेंसीकेवीएस ने कुल 4 हजार 14 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें टीजीटी के लिए 2154 पद, पीजीटी के लिए 1200 पद, प्रधानाचार्य के लिए 278 पद, उप प्रधानाचार्य के लिए 116 पद, हेड मास्टर के लिए 237 पद, वित्त अधिकारी के लिए 07 पद और अनुभाग अधिकारी के लिए कुल 22 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। यहां देखें क्या है शैक्षणिक योग्यता।

KVS Recruitment 2022 Quaification

टीजीटी शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही पीआरटी के पद पर कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं पीजीटी शिक्षक के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए। जबकि प्रधानाचार्य के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए और बी.एड के साथ 8 साल का अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक साइट पर विजिट करें।

वेबसाइट sbi.co.in पर 1422 सर्किल ऑफिसर भर्ती का आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई

KVS Recruitment 2022 Age Limit, आयु सीमा

वहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां उम्मीदवारों को छूट दिया जाएगा।

KVS Recruitment 2022 Apply Online

  1. सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Click here to filling up the online application form for various teaching and no-teaching post पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  4. अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  7. भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।

KVS Recruitment 2022 Selection Process, यहां जानें चयन प्रक्रिया

ध्यान रहे केवीएस के टीचिंग व नॉन टीचिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए सेंटर केवीएस के सेंटर ऑफिस में पड़ेंगे। लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगी, परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम, इस लिंक से करें चेक

सैलेरी

चयनित उम्मीदवारों को सातवां वेतन के आधार पर वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी सुविधाएं संगठन द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited