KVS Result 2023: जारी हुआ kvsangathan.nic.in पर PGT और TGT रिजल्ट, यहां करें चेक

KVS PGT and TGT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय के पीजीटी और टीजीटी रिजल्ट 2023 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in की मदद से कर दी गई है। इसके लिए उम्मीदवार इस लेख में अन्य पदों की स्थिति के साथ केवीएस पीजीटी रिजल्ट 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर रिजल्ट से जुड़े स्टेप्स भी देखे जा सकते हैं।

KVS PGT and TGT Result 2023 Declared

KVS PGT और TGT रिजल्ट 2023

KVS Result 2023 Download: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 21 अप्रैल को PGT और TGT पदों के परिणाम घोषित हो गए हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से केवीएस पीजीटी परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। अब सीबीएसई ने परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के अंकों को सामान्य यानी नॉर्मलाइज करने का निर्णय लिया है, जो बहु-पालियों में आयोजित की जाती हैं, ताकि किसी भी भिन्नता को ध्यान में रखा जा सके।

केंद्रीय विद्यालय केवीएस पीआरटी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और लाइब्रेरियन के लिए कई पालियों में आयोजित अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर देखने हुए यह नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया की जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय टीजीटी रिजल्ट: KVS Kendriya Vidyalaya TGT Result 2023 Download Direct Link

आधिकारिक नोटिस के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अलग-अलग शिफ्ट में उम्मीदवारों के अंकों की आपस में तुलना की जा सके. जैसा कि सूचित किया गया है, सामान्यीकरण प्रक्रिया परसेंटाइल पर आधारित होगी। KVS ने 7 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक कई चरणों में अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजन किया था। इसके साथ ही KVS ने परीक्षा आंसर की भी जारी की थी।

KVS केंद्रीय विद्यालय इंटरव्यू कब होगा?

केंद्रीय विद्यालय की इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited