KVS Result 2023: जारी हुआ kvsangathan.nic.in पर PGT और TGT रिजल्ट, यहां करें चेक

KVS PGT and TGT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय के पीजीटी और टीजीटी रिजल्ट 2023 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in की मदद से कर दी गई है। इसके लिए उम्मीदवार इस लेख में अन्य पदों की स्थिति के साथ केवीएस पीजीटी रिजल्ट 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर रिजल्ट से जुड़े स्टेप्स भी देखे जा सकते हैं।

KVS PGT और TGT रिजल्ट 2023

KVS Result 2023 Download: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 21 अप्रैल को PGT और TGT पदों के परिणाम घोषित हो गए हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से केवीएस पीजीटी परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। अब सीबीएसई ने परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के अंकों को सामान्य यानी नॉर्मलाइज करने का निर्णय लिया है, जो बहु-पालियों में आयोजित की जाती हैं, ताकि किसी भी भिन्नता को ध्यान में रखा जा सके।

संबंधित खबरें

केंद्रीय विद्यालय केवीएस पीआरटी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और लाइब्रेरियन के लिए कई पालियों में आयोजित अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर देखने हुए यह नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया की जाएगी।

संबंधित खबरें

केंद्रीय विद्यालय टीजीटी रिजल्ट: KVS Kendriya Vidyalaya TGT Result 2023 Download Direct Link

संबंधित खबरें
End Of Feed