KVS Result 2023: कब आएगा केवीएस टीजीटी, पीजीटी व पीआरटी रिजल्ट, यहां जानें सबसे पहले

KVS Result 2023: केवीएस रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी करेगा।

KVS Result 2023

KVS Result 2023

KVS Result 2023, KVS TGT, PGT and PRT Result 2023: केवीएस रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) और पीआरटी (PRT) एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

KVS Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

केवीएस की ओर से प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और वाइस प्रिंसिपल जैसे टीचिंग और कई नॉन टीचिंग कैटेगरी के 13404 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और इसका आयजन 6 मार्च 2023 तक किया जाना है। केवीएस ने हाल ही में असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की भी जारी की थी।

KVS Result 2023 Date: कब तक आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केवीएस टीजीटी, पीजीटी ओर पीआरटी परीक्षा का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले यहां अपडेट दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए अपने नतीजे देख सकेंगे।

How to download KVS Result 2023

  • सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर केवीएस टीजीटी, पीजीटी या पीआरटी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
KVS Recruitment 2023: कितना मिलेगा वेतन

केवीएस में पीजीटी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा। जबकि, पीआरटी पदों के लिए 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited